Haryana News : दिल्ली-जयपुर हाइवे को सफर करने वालो के लिए बडी खुशी की खबर है। हरियाणा में दिल्ली-जयपुर हाइवे को क्रोसिंग के लिए गुरूग्राम की सीमा में चार नए फुट ओवरब्रिज (FOB) बनाए जाएंगे। इसका लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। जल्द ही निमार्ण शुरू कर दिया जाएगा।
बता दे कि मानेसर औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से हाइवे के बीच लगी ग्रिल से कूदकर लोग हाइवे पार करते हैं। इस तरहे कई बार लोग सड़क हादसे का शिकार हो चुके है। इतना ही लोगों को हाइवे पार करने के लिए एक किलोमीटर दूरी धूम कर आना पडता है
इसी के चलते लोगो की सुविधा के लिए हाईवे पर क्रोसिंग के लिए चार नए फुट ओवरब्रिज (FOB)जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बाकी रोडमेप तैयार कर लिया गया है।
बता दे कि करीब एक साल पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाईवे पर चार फुट फ्लाईओवर बनवाने की घोषणा की थी। लेकिन चुनावों के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था।Haryana News
FOB होगा रिपेयर: हाईवे पहले भी फुट ओवरब्रिज बनाए जा चुके हैं वा काफी जर्जन हो चुके है। ऐसे एफओबी को भी रिपेयर किया जाएगा ताकि सुरक्षा बनी रहे।जल्द ही इस बारे में वर्क ऑर्डर जारी कर एजेंसियों को काम दिया जाएगा।Haryana News
जानिए कहां कहां बनंगे फुट ओवरब्रिज: बता दे हाईव पर बढते वाहनो के दबाब के चलते हाईव को पार करना किसी खतरे से खाली नही है। सुरक्षित लोग हाईव को पार कर सके इसके लिए चार ओवरब्रिज मंजूर हो है।हाईवे पर गांव राठीवास मानेसर, एनएसजी, सिधरावली, बिनौला के पास चार फुट ओवरब्रिज बनाए जाएंगे।
रोड मैप तैयार: ओवरब्रिज बनाने के लिए रोडमेप तैयार कर लिया गया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। हाईवे पर गुरूग्राम जिले की सीमा में चार फुट ओवरब्रिज बनाए जाते प्रस्तावित है।
प्रकाश तिवारी, प्रॉजेक्ट इंजीनियर