Haryana News: धारूहेड़ा यहां की वार्ड तीन की पार्षद सरोज बाला ने सेक्टर चार में बनाए गए सीवरेज चैंबर को लेकर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। चंडीगढ़ शिकायत भेजकर जांच करवाने व अधूरे काम को ठीक करवाने की मांग की है।
भेजी गई शिकायत में वार्ड तीन की पार्षद ने बताया कि नपा की ओर से करीब 10 माह पहले दीपक मुकदम के कोने से सुभाष चौक तक सीवरेज लाइन बिछाई का टेंडर दिया था। ठेकेदार की ओर से यहां पर 20 चैंबर भी बनाए है।

पार्षद ने बताया कि कई चैंबर लिकेज है जिनसे दूषित पानी बाहर निकल रहा है। जिस समय काम चल रहा था उस समय सेक्टरवासियों और वार्ड मेंबर की ओर नपा को शिकायत देकर उन्हें ठीक करने की अपील की थी।Haryana News
जेई बदलकर करवाया बिल पास: कार्य पूरा नहीं होने पर एक जेई ने बिल पास करने से मना कर दिया तो महज दो माह के लिए पुराने जेई को बदल दिया तथा दूसरे जेई से बिल पास करवा दिया। सबसे अहम बात है इस कमीशन के खेत में उच्च अधिकारी भी शामिल रहे।

शिकायत करने के बावजूद नपा अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ठेकेदार का पूरा बिल पास कर दिया। जबकि सीवरेज चैंबर अभी भी लीकेज ही है। इसको को लेकर डीएमसी रेवाड़ी, चेयरमैन व सीएम विंडो पर भी शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
वार्ड पार्षद ने नपा अधिकारियों पर सरकारी रुपए का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। पार्षद ने अर्बन बॉडी हरियाणा, कमिश्नर व सचिव व निदेशक को लेटर भेज जांच कराने तथा चैंबरो को ठीक करवाने की मांग की है।

















