हरियाणा में कक्षा 1 में बच्चों के दाखिले को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों को निर्देश दिया है कि अब कक्षा 1 में सिर्फ 6 साल के बच्चों को ही दाखिला मिलेगा। पिछले साल सरकार ने उम्र साढ़े 5 साल तय की थी। नए फैसले के पीछे की वजह राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 बताई जा रही है।
दाखिले की उम्र 6 महीने बढ़ाई गई
विद्यालय शिक्षा निदेशालय के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 1 में सिर्फ वही बच्चे दाखिला ले पाएंगे जिनकी उम्र 1 अप्रैल 2025 को 6 साल होगी। हालांकि जिनकी उम्र शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत के दिन यानी 1 अप्रैल 2025 से थोड़ी कम है, उन्हें शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के तहत नियम 10 के तहत 6 महीने की छूट मिलेगी। आपको बता दें कि पहले बच्चे को 5 साल की उम्र में कक्षा 1 में प्रवेश दिया जाता था। लेकिन, सत्र 2024-25 में सरकार ने प्रवेश की आयु बढ़ाकर साढ़े 5 साल कर दी थी। जिसे अब 6 महीने और बढ़ा दिया गया है।
छोटी उम्र में भी पढ़ रहे बच्चों को प्रवेश
स्कूल शिक्षा निदेशालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि 1 अप्रैल 2025 को कक्षा 1 में जाने वाले बच्चों का प्रवेश न रोका जाए। उन्हें कक्षा 1 में पढ़ने की अनुमति दी जाए, भले ही उन्होंने आयु सीमा यानी 6 साल पूरी न की हो। उन्हें पूरे एक साल के लिए रोका न जाए।

















