Haryana News : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य के लोगों को विश्वास दिलाया है कि जिन सभी पात्र लाभार्थियों के नाम राशन कार्ड सूची से गलत तरीके से काटे गए हैं, उन्हें आवश्यक सुधार के बाद जोड़ा जा चुका है. वहीं जो गलत तरीके से BPL राशन कार्ड का लाभ उठा रहे हैं उनके राशन कार्ड से नाम काटे जा चुके हैं या काटे जाएंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से इस्तीफा देने के बाद हरियाणा राज्य के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बने हैं. मुख्यमंत्री की बनने के बाद उन्होंने राज्य के लोगों को आश्वासन दिलाया है कि जो भी सच में राशन कार्ड योजना के पात्र है तथा उनके नाम काट दिए गए हैं .
उनके नाम जल्दी आवश्यक सुधार के बाद राशन कार्ड में दोबारा जोड़े जाएंगे. वही जो लोग गलत तरीके से योजना का लाभ उठा रहे हैं उनके राशन कार्ड काटे जाएंगे.
फर्जी लोगो पर गिरेगी गाज: सीएम ने साफ कहा है जो लोग फर्जी कागजात यानि गल्त सूचना देकर बीपीएल कोर्ट में शामिल हुए है. उनके कार्ड काटे जा रहे है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सभी लाभार्थियों, जिनके नाम गलत तरीके से राशन कार्ड से हटा दिए गए हैं, उनको उनका उचित राशन प्रदान किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि मुआवजा राशि उन अधिकारियों और कर्मचारियों से वसूली जाएगी जिनके कारण इन लाभार्थियों के नाम हटा दिए गए हैं और उनके नाम भी राशन कार्ड से काटे जाएंगे.
दोबारा से होगा अपडेट: हरियाणा में पीपीपी के डाटा अपडेट किया जा रहा है. डाटा में व्हीकल मालिको के नाम भी ऐड किए जा रहे है ऐसे में इन लोागे के राशन कार्ड की कट जाएगें।

















