धारूहेड़ा: क्षेत्र के विकास कार्यों से जुड़ी मांग को लेकर हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव को बेस्टेक आरडब्लूए के प्रधान व नपा के उप चेयरमैन अजय जांगड़ा ने मांग पत्र सोपा। बेस्टक सोसाइटी में पहुचने पर उनका स्वागत किया गया। इस मौके लोगो की समस्याये भी सुनी।Haryana News

सोपे गए गया ज्ञापन के करीब 60 हजार की आबादी और औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद अब तक ट्रेजरी का काम शुरू नहीं किया गया है। इससे आमजन को हर छोटे काम के लिए रेवाड़ी जाना पड़ता है। इतना ही नहीं धारूहेड़ा में नपा में तीन साल पहले पास किए प्रस्ताव भी अधर में लटके हुए है।Haryana News
नपा से बार बार जेई का तबादला कर दिया जाता है ऐसे में पास किए गए प्रस्तावों पर कार्य नहीं हो पाता है। बेस्टेक रोड पर बार बार हो रहे जलभराव का भी स्थाई समाधान नहीं करवाया गया है। इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि रणधीर, पार्षद राजकुमार, पूजा, कमलेश, अनिल, धर्मबीर, धर्मपाल, डीके शर्मा आदि मौजूद रहे।

















