मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: करोंडो की कीमत की AQI मोनिटरिंग मशीन बनी कबाड

On: September 28, 2025 9:05 AM
Follow Us:
धारूहेड़ा में गुणवत्ता निगरानी सिस्टम 10 महीने से ठप

 

धारूहेड़ा: नगरपालिका कार्यालय की छत पर लगाया गया गुणवत्ता निगरानी प्रणाली पिछले 10 महीने से ठप पडी हई है। इन सिस्टम के बंद होने से रेवाडी में वायु प्रदूषण के आंकड़े दर्ज नहीं किए जा रहे हैं। रख-रखाव वाली कंपनी का ठेका बंद होने के चलते पिछले साल नवंबर में ये बंद हो गया था। साफ जाहिर है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इसे लेकर गंभीर नहीं दिखा।Haryana News

बता दें कि रेवाडी जिले के लिए गुणवत्ता निगरानी प्रणाली धारूहेड़ा में लगाई हुई है। इसके रख-रखाव वाली कंपनी को ठेका दिया गया था। ये ठेका नवंबर 2024 व मार्च 2025 में समाप्त हो गया था। उसके बाद से ये मशीन ठप पडी हुई है। मानसून की विदाई और पराली जलाने के मामले सामने आने लगे है। वहीं दीवाली के 22 दिन बचे है लेकिन विभाग इसको लेकर गंभीर नहीं है।Haryana News

यह भी पढ़ें  Haryana: ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा पहुंची रेवाड़ी, निधन को बताया अपूरणीय क्षति

निगरानी सिस्टम ठप होने का नुकसान
वायु गुणवत्ता निगरानी सिस्टम के चालू नहीं होने से वायु गुणवत्ता के आंकड़े दर्ज नहीं किए जा रहे हैं। निगरानी के लिए आंकड़ों का होना जरूरी है। जब तक आंकड़े नहीं होंगे तब तक अधिकारी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत प्रतिबंधों को लागू नहीं कर सकते हैं। रिसर्च व निगरानी के लिए पुराने डाटा पर ही निर्भर होना पड़ेगा और अभी यह भी तय नहीं है कि दिवाली तक ये निगरानी सिस्टम चल पाएंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें  Rewari News: 15 करोड की लागत से बनेगा धारूहेड़ा में बस स्टैंड, Haryana CM करगें जुलाई में उद्धाटन

 

RO POLL NIPUN GUPTA REपहले ट्रेंडर खोला गया था लेकिन केवल एक ही फर्म आने से नही दिया जा सका। अब दोबारा टेंडर लगा दिए गए हैं। फिलहाल अस्थाई काम एक फर्म को दिया है. जल्द ही मशीन चालू करवा दी जाएगी.
निपुण गुप्ता, क्षेत्रिय अधिकारी, हरियाणा प्रदूषया नियंत्रण बोर्ड रेवाड़ी

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now