धारूहेड़ा: नगरपालिका कार्यालय की छत पर लगाया गया गुणवत्ता निगरानी प्रणाली पिछले 10 महीने से ठप पडी हई है। इन सिस्टम के बंद होने से रेवाडी में वायु प्रदूषण के आंकड़े दर्ज नहीं किए जा रहे हैं। रख-रखाव वाली कंपनी का ठेका बंद होने के चलते पिछले साल नवंबर में ये बंद हो गया था। साफ जाहिर है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इसे लेकर गंभीर नहीं दिखा।Haryana News
बता दें कि रेवाडी जिले के लिए गुणवत्ता निगरानी प्रणाली धारूहेड़ा में लगाई हुई है। इसके रख-रखाव वाली कंपनी को ठेका दिया गया था। ये ठेका नवंबर 2024 व मार्च 2025 में समाप्त हो गया था। उसके बाद से ये मशीन ठप पडी हुई है। मानसून की विदाई और पराली जलाने के मामले सामने आने लगे है। वहीं दीवाली के 22 दिन बचे है लेकिन विभाग इसको लेकर गंभीर नहीं है।Haryana News
निगरानी सिस्टम ठप होने का नुकसान
वायु गुणवत्ता निगरानी सिस्टम के चालू नहीं होने से वायु गुणवत्ता के आंकड़े दर्ज नहीं किए जा रहे हैं। निगरानी के लिए आंकड़ों का होना जरूरी है। जब तक आंकड़े नहीं होंगे तब तक अधिकारी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत प्रतिबंधों को लागू नहीं कर सकते हैं। रिसर्च व निगरानी के लिए पुराने डाटा पर ही निर्भर होना पड़ेगा और अभी यह भी तय नहीं है कि दिवाली तक ये निगरानी सिस्टम चल पाएंगे या नहीं।
पहले ट्रेंडर खोला गया था लेकिन केवल एक ही फर्म आने से नही दिया जा सका। अब दोबारा टेंडर लगा दिए गए हैं। फिलहाल अस्थाई काम एक फर्म को दिया है. जल्द ही मशीन चालू करवा दी जाएगी.
निपुण गुप्ता, क्षेत्रिय अधिकारी, हरियाणा प्रदूषया नियंत्रण बोर्ड रेवाड़ी

















