Haryana News: हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे 44 पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। गुरुग्राम से चंडीगढ़ जा रही AC बस हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई, जबकि कंडक्टर और यात्री गंभीर घायल हो गए।
एक्सीडेंट के समय बस में सवार यात्री गहरी नींद में थे। झटका लगते ही चीख पुकार मच गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में कंडक्टर की टांगे बुरी तरह से कुचल गई। बस में बैठे कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घाॉलों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा।
बस के परखच्चे उड़े, ट्रक का पिछला हिस्सा भी पिचका
हादसा करनाल के पास झिलमिल ढाबे के पास हुआ, जहां बिना किसी इंडिकेशन के खड़ा था। जैसे ही बस उस जगह पहुंची तो सीधे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक का पिछला हिस्सा अंदर की तरफ धंस गया। ड्राइवर की सीट पर बैठा दयासिंह बस में फंस गया और उसकी मौत हो गई।
यात्रियों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया
टक्कर के झटके से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई। दरवाजा ट्रक में फंसने की वजह से यात्री बाहर नहीं निकल पा रहे थे। इसके बाद बस की इमरजेंसी विंडो और खिड़कियों को तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया।

















