हरियाणा: हरियाणा मे आम आदमी पाटी की इकाई को तुंरत प्रभाव भंग कर दिया। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी ने नए सिरे से प्रदेश इकाई का गठन करने का फैसला किया है।
BJP-JJP को दिया झटका, इन नेताओ ने थामा कांग्रेस का दामनप्रदेश इकाई भंग होने के साथ-साथ जिलों की व अन्य मोर्चों की इकाइयां भी स्वत: भंग हो गईं। उनका गठन भी नए तरीके से किया जाएगा। अगले एक या डेढ़ माह में प्रदेश इकाई का गठन कर दिया जाएगा।
CISF में ड्राइवर पदों पर बंफर भर्ती, 22 फरवरी करे अप्लाई
हाल में हरियाणा मे हुए सरपंच,ब्लॉक समिति मैंबर, जिला परिषद, एमएलए के चुनाव में पार्टी बहुत अच्छा प्रदर्शन तो नहीं कर पाई, लेकिन जिस तरह से कार्यकर्ता जुड़े और चुनाव लड़े, उससे पार्टी की छवि जरूर बढी है।

















