Haryana News :नारनौल लघु सचिवालय के एन आई सी (nic )कार्यालय में अचानक (Fire in Narnaul)आग लग गई। सचिवालय में आग शॉर्ट सर्किट से लगी। आग लगने से अफरा तरफ मच गई। लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। शॉर्ट सर्किट के कारण आग धीरे-धीरे बढ़ गई और चारों और धूंए का गुबार बन गया।
मची अफरा तफरी: दमकल विभाग के अनुसार यह आग सुबह लगभग 5:30 बजे लगी थी। जब लोगों को इस आग का पता चला तो दमकलकर्मी और प्रशासन को इसकी जानकारी दी।
सारा रिकोर्ड जलकर राख: दमकल विभाग के अनुसार दमकल की गाड़ियों ने (Haryana News)पहुंचकर आग पर काबू पाया। जिस बिल्डिंग में आग लगी थी वहां नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर (NIC) का ऑफिस है। आग से सारा रिकोर्ड जल गया।
बताया जा रहा है कि इस आग के कारण एक्साइज एंड टैक्सेशन और एनआईसी के (Fire in Narnaul) ऑफिस को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। आग में ऑफिस में रखे कई रिकॉर्ड्स जल कर राख हो गए।
बडा हादसा टला: हालांकि बचाव यह रहा है इन कार्यालयों के पास वाले कमरे में पकड़ी गई शराब रखी हुई थी। अगर आग उस कमरे तक पहुंच जाती तो आग विकराल रूप धारण कर सकती थी। लेकिन राहत की बात यह रही कि दमकल विभाग व प्रशासन ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया। जिससे ज्यादा नुकसान होने से बच गया।