Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर जिले के भगवानपुर गांव में बाबा बंदा सिंह बहादुर की वीरता को समर्पित एक विश्व स्तरीय स्मारक और संग्रहालय बनने जा रहा है। इस भव्य परियोजना का भूमि पूजन केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया। यह स्मारक न केवल बाबा बंदा सिंह बहादुर की बहादुरी की गाथा सुनाएगा बल्कि खालसा साम्राज्य के गौरवशाली इतिहास को भी उजागर करेगा।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा और श्याम सिंह राणा भी मौजूद रहे। मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि देश जब गुलामी की जंजीरों में बंधा था तब बाबा बंदा सिंह बहादुर जैसे वीरों ने अपनी जान कुर्बान कर स्वतंत्रता की ज्योत जलाई। उन्होंने बताया कि इस स्मारक के लिए 21 लाख रुपए का योगदान दिया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ियां इन वीरों के बलिदान से प्रेरणा ले सकें।
स्मारक परिसर में एक भव्य किले जैसा ढांचा और 70 फुट ऊंची प्रतिमा बनाई जाएगी। साथ ही एक आधुनिक थिएटर भी तैयार होगा जहां बाबा बंदा सिंह बहादुर के जीवन पर आधारित फिल्म दिखाई जाएगी। युवाओं को सिख परंपरा और वीरता से जोड़ने के लिए गतका कला की क्लासें भी आयोजित की जाएंगी। इस परियोजना के पहले चरण के लिए 72 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है।
स्मारक के पहले चरण में किलेनुमा दीवारें, संग्रहालय भवन, और मुख्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। दूसरे चरण में उनके जीवन और संघर्षों पर आधारित प्रदर्शन सामग्री और सेट डिज़ाइन तैयार होंगे। स्मारक का प्रवेश द्वार पंजाब की ऐतिहासिक किला वास्तुकला से प्रेरित होगा और इसमें अजेय लोहगढ़ किले की झलक देखने को मिलेगी।
यह स्मारक श्रद्धा, सिख वीरता और राष्ट्रभक्ति का जीवंत प्रतीक होगा। बाबा बंदा सिंह बहादुर के बलिदान को साकार रूप देने वाला यह स्थल आने वाली पीढ़ियों को भारत के वीर इतिहास से जोड़ने का माध्यम बनेगा।

















