पहले चरण की लिस्ट जारी, जल्द ही जारी होगी दूसरी लिस्ट
Haryana News : हरियाणा की नई अनधिकृत कॉलोनियों को लेकर अच्छी खबर आई है। नायब सैनी सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले एक ओर बडा निर्णय लिया है। हरियाणा भर के विभिन्न निकायों के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा तुरंतर प्रभाव में हरियाणा में कुल 741 कॉलोनियों को नियमित करने का ऐलान किया हैं
2223 कालोनियां होगी नियमित
हरियाणा सरकार की ओर से सभी जिलें में 2223 कालोनियां नियमित करने की योजना है। मंत्री सुभाष सुधा ने बताया कि राज्य के विभिन्न शहरों से आंकड़े एकत्रित किए गए हैं। जिनमें 2223 कॉलोनियों को नियमित करने का मिला है।

पहले चरण में फिलहाल 741 कॉलोनियों को तत्काल नियमित करने के लिए चुना गया है। शेष कॉलोनियों के लिए उन्होंने विभागीय प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। जल्द ही दूसरे चरण की लिस्ट भी जारी की जाएगी।
हर जिले की कालोनियां होगी नियमित: सीएम ने कहा कि नियमित करने को लेकर कोई भेदभाव नहीं होगा। जिला प्रशासन से जिन कालोनियों करने का प्रस्ताव भेजा गया है उनकों प्राथमिकता से नियमित किया जाएगा।
मिलेगी सुविधाए: जो कालोनियां नियमित की गई उन कालोनियों मूल भूत सुविधाएं प्रदान की जाएगी। जैसे ही लोगो के सामने नियमित कालोनियो की लिस्ट पहुची तो जमीन के रेट एक तक उछाल खाने लगे है।
बता (Haryana Colonies) दें कि हरियाणा के सभी शहरों मिलाकर 2 हजार के करीब कॉलोनियों है। इन कॉलोनियों में से भी First time 741 कॉलोनियों को ही सिर्फ नयिमित किया जा रहा है।
















