Haryana News: हरियाणा के इस जिले में बनेगा 33KV बिजली सब स्टेशन, 2 एकड़ जमीन पर होगा तैयार
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले में बिजली आपूरà¥à¤¤à¤¿ को सà¥à¤¦à¥ƒà¤¢à¤¼ करने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है। जिले के विà¤à¤¿à¤¨à¥à¤¨ कà¥à¤·à¥‡à¤¤à¥à¤°à¥‹à¤‚ में नठ33 केवी सब सà¥à¤Ÿà¥‡à¤¶à¤¨ सà¥à¤¥à¤¾à¤ªà¤¿à¤¤ किठजा रहे हैं।

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नए 33 केवी सब स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। ताकि उभोक्ताओं को सही बिजली सेवा मिल सके। इसी कड़ी में जगदीशपुर गांव में 33 केवी का नया ब सब स्टेशन बनाने की तैयारी कर ली है।
जगदीशपुर में बनेगा 33 केवी सब स्टेशन
राठधाना सहित आसपास के गांवों की बिजली आपूर्ति को मजबूत करने के लिए बिजली निगम द्वारा जगदीशपुर गांव में 33 KV सब स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए दो एकड़ जमीन का चनय कर लिया गया है। अधिकारी जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना जता रहे हैं।
बढ़ती बिजली खपत से बढ़ रहा लोड
जिले में करीब साढ़े 4 लाख बिजली उपभोक्ता है। गर्मियों के मौसम में बिजली की मांग बढ़ जाती है। जुलाई में 1 दिन बिजली की खपत 1 करोड़ 80 लाख यूनिट तक पहुंच चुकी है। इस वजह लो -हाई वोलटेज अघोषित कट जैसी समस्याएं सामने आ रही है। नए सब स्टेशनों के बनने से इन परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
अधिकारी बोले- जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
बिजली निगम सोनीपत के एसई जी.आर. तंवर का कहना है कि उपभोक्ताों को बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नए सब स्टेशनों का निर्माण जरूरी है। जगदीशपुर में जमीन फाइनल हो चुकी है और जल्द ही पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करके निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।