Haryana News: हरियाणा में ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग की तरफ से 30 बीडीपीओ को पहली पोस्टिंग दी गई है। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद उन्हें स्टेशन अलॉट किए गए हैं। BDPO की कमी झेल रहे विभाग के पास 30 नए अधिकारी होने से ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी आएगी।
विभाग द्वारा दीपांशु जिंदल को यमुनानगर का जगाधरी, रोहत दहिया को रोहतक का लाखनमाजरा, शिखा को रोहतक का सांपला, सुनीता को रेवाड़ी का जाटूसाना, शीतल को गुरुग्राम का फरूखनगर, अंकित को हिसार-2, सुखप्रीत सिंह को फतेहाबाद का भट्टू कलां, शीतल गुलिया को पानीपत, ऋतु को कैथल का कलायत मुकुल दहिया को रोहतक का महम, स्टालिन सिद्धार्थ सचदेवा को सिरसा का नाथूसरी चौपटा ब्लॉक अलॉट हुआ है।


















