मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana news : हरियाणा में बनेगी 10 नई IMT, युवाओं को मिलेगा रोजगार

On: September 23, 2025 11:54 AM
Follow Us:

Haryana news : हरियाणावासियों के लिए अच्छी खबर आई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट किया कि राज्य में 10 नई IMT टाउनशिप्स बनाई जाएँगी। इनमें से कुछ टाउनशिप्स के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।

ख़बरों के माने तो राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे तीन IMTs अम्बाला, जिंद और फरीदाबाद-पालवाल जिलों में विकसित किए जायेंगे। इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों की पहचान हो चुकी है जैसे कि कोसली (Kosli) और नारियांगड़ (Naraiangarh)।

ऐसे उद्योग मॉडल टाउनशिप्स छोटे और मध्यम उद्योगों (MSMEs) को अधिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने में मदद करेंगे। सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने MSMEs को प्रेरित करने और बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएँ और प्रोत्साहन नीति लागू की है। राज्य में पहले से ही अनुमानित 7.66 लाख MSMEs स्थापित हैं, जिनसे लगभग 39 लाख लोगों को सीधी या अप्रत्यक्ष रोजगार मिला है।Haryana news

यह भी पढ़ें  Chief Minister Rural Housing Scheme: हरियाणा के अब इन लोगो को मिलेगा अपना घर, लाभार्थियों की सूची तैयार

मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने बताया कि उद्योग-स्थापना प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए लगभग 1,100 से अधिक नियमों और अनुपालनों (compliances) को कम किया गया है, और 48 विभागों में से कई प्रक्रियाएं सरलीकृत की जा रही हैं। साथ ही कई सरकारी सेवाएं अब एक रूफ क्लीयरेंस सिस्टम (one-roof clearance) के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध होंगी।

सैनी ने कहा कि हरियाणा छोटे उद्योगों और स्टार्टअप्स के मामले में अब तेजी से अग्रणी राज्य बनता जा रहा है। राज्य के GDP में योगदान 3.6% है, जबकि राज्य क्षेत्र अपने आप में केवल 1.3% है। पिछले दस वर्षों में राज्य की जीएसडीपी (GSDP) करीब 10.8% की वार्षिक दर से बढ़ी है।Haryana news

यह भी पढ़ें  HSSC CET 2025: हरियाणा CET के लिए खुला पोर्टल, सीईटी हेल्पलाइन नंबर 9063493990 पर कर सकते हैं कॉल

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now