मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: हरियाणा के इस जिले में दौड़ेगी 10 लो फ्लोर CNG बसें, तैयार किया गया नया रूट

On: July 19, 2025 4:58 PM
Follow Us:
Haryana News: 10 low floor CNG buses will run in this district of Haryana, a new route has been prepared

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद वासियों के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड द्वारा बल्लभगढ़ बस स्टैंड-मंझावली-बदरपुर बॉर्डर के लिए नए रोड 933 की शुरुआत की गई है।

यहां 10 लो फ्लोर सीएनजी बसों की शुरुआत की जाएगी। इस सेवा की शुरुआत होने के बाद बल्लभगढ़, मंझावली और बदरपुर बॉर्डर के यात्रियों फायदा होगा। इस पहल से यात्रियों को सुरक्षित, पर्यावरण अनुकूल परिवहन का लाभ मिलेगा।

तैयार किया गया नया रूट
मिली जानकारी के अनुसार 933 नंबर रूट 909 बल्लभगढ़ बस स्टैंड से मंझावली और 913 बदरपुर बॉर्डर से मंझावली को मिलाकर बनाया गया है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस नए रूट को बनाने के उद्देश्य बल्लभगढ़ बस स्टैंड से मंझावली- बदरपुर बॉर्डर के बीच बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़ें  Rajasthan Haryana में ST 2303 Tiger की अफवाहों से रेसक्यू टीम परेशान, जानिए सही Location

भविष्य में आश्रम चौक तक पहुंचेगी सेवा
सिटी बस सेवा के प्रशासनिक अधिकारी अरुण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नई रूट नंबर 933 का मौजूदा समय के अलावा मौजूदा रूट संख्या D- 301 (एम्स फरीदाबाद से एम्स दिल्ली) बदरपुर बॉर्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग NH- 44 की सहायता से संचालित करने के लिए इसमें बदलाव किए गए हैं।

आगामी दिनों में इन बसों को दिल्ली रिंग रोड पर आश्रम चौक के माध्यम से संचालित किया जाएगा। नई बस सेवा की शुरुआत होने से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल पाएगी।

यह भी पढ़ें  कोसली गैंगरेप में सजा आज: दोपहर तक आएगा फैसला: नारनौल की कोर्ट ने नीशू फोगाट, मनीष और पंकज को ठहराया है दोषी

 

 

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now