Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद वासियों के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड द्वारा बल्लभगढ़ बस स्टैंड-मंझावली-बदरपुर बॉर्डर के लिए नए रोड 933 की शुरुआत की गई है।
यहां 10 लो फ्लोर सीएनजी बसों की शुरुआत की जाएगी। इस सेवा की शुरुआत होने के बाद बल्लभगढ़, मंझावली और बदरपुर बॉर्डर के यात्रियों फायदा होगा। इस पहल से यात्रियों को सुरक्षित, पर्यावरण अनुकूल परिवहन का लाभ मिलेगा।
तैयार किया गया नया रूट
मिली जानकारी के अनुसार 933 नंबर रूट 909 बल्लभगढ़ बस स्टैंड से मंझावली और 913 बदरपुर बॉर्डर से मंझावली को मिलाकर बनाया गया है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस नए रूट को बनाने के उद्देश्य बल्लभगढ़ बस स्टैंड से मंझावली- बदरपुर बॉर्डर के बीच बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है।
भविष्य में आश्रम चौक तक पहुंचेगी सेवा
सिटी बस सेवा के प्रशासनिक अधिकारी अरुण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नई रूट नंबर 933 का मौजूदा समय के अलावा मौजूदा रूट संख्या D- 301 (एम्स फरीदाबाद से एम्स दिल्ली) बदरपुर बॉर्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग NH- 44 की सहायता से संचालित करने के लिए इसमें बदलाव किए गए हैं।
आगामी दिनों में इन बसों को दिल्ली रिंग रोड पर आश्रम चौक के माध्यम से संचालित किया जाएगा। नई बस सेवा की शुरुआत होने से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल पाएगी।

















