मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Deputy Chief Minister Haryana Dushyant Chautala’s Rally In Jhajjar : मंडी में उठान होने के 72 घंटे के भीतर किसान की फसल का दाम खाते में: दुष्यंत

On: December 9, 2021 1:01 PM
Follow Us:

कहा- एक और इतिहास रचा गया, PM मोदी ने आम आदमी के दिलों को छुआ
हरियाणा: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह संयोग है कि 9 दिसंबर को एक और इतिहास रचा गया है। इस दिन 380 दिन लंबे चले संघर्ष को संयुक्त किसान मोर्चा ने खत्म करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने देश के आम नागरिकों के मन को छू लेने वाला निर्णय लिया और उन तीनों कानूनों को वापस लिया। वे झज्जर में जननायक जनता पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस पर आयोजित जन सरोकार रैली में संबोधित कर रहे थे।

दुष्यंत ने कहा कि एक साल हमारे लिए भी आसान नहीं था। उन्होंने कहा कि मुझे वो दिन भी याद है, जब आंदोलन के बीच पहली बार किसी साथी ने अपने भतीजे की शादी में मुझे बुलाया। मुझे उस प्रोग्राम में जाना था, लेकिन उससे पहले ही फोन आ गया कि कुछ लोग व्यवस्था खराब करना चाहते है, इसलिए पुलिस का इंतजाम कर दो। दुष्यंत ने कहा कि उन्होंने शादी में जाने का ही प्रोग्राम कैंसिल कर दिया। उन्होंने कहा कि आंदोलन के बीच कई साथी नाराज भी हुए और दबाव भी बनाया कि भाई साहब फैसला करो, लेकिन हमने निर्णय लिया कि फैसला आपके हित में होना चाहिए और वो इस कठिन दौर में करने का भी काम किया।

 

jjpa 2
विपक्ष ने एक साल माहौल किया खराब:
इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने विपक्ष पर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि पूरे एक साल में विपक्ष ने माहौल खराब करने की भरसक कोशिश की, लेकिन किसानों को भी पता था कि उनके हित में कौन है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल के दौरान गठबंधन की सरकार ने किसानों के हित में कई फैसले लिए है। इससे पहले 200 से भी कम मंडियों में जीरी की खरीद होती थी, लेकिन हमने इस बार 400 मंडिया बनाकर जीरी की खरीद करने के साथ-साथ किसानों की पाई-पाई उनके खाते में पहुंचाने का काम किया।

यह भी पढ़ें  Rewari News: निशुल्क विकलांग सहायता शिविर आयोजित

पहले किसान मंडी में फसल तो बेचकर चला जाता था, लेकिन उसकी फसल की कीमत उसे कई दिनों तक नहीं मिलती थी। इस बार हमनें मंडी में उठान होने के 72 घंटे के भीतर किसान की फसल का दाम उसके खाते में डाला। अगर कहीं देरी हुई तो किसान को इसकी भरपाई करते हुए 9% प्रतिशत का ब्याज भी दिया। दुष्यंत चौटाला ने करीब आधे घंटे तक भाषण दिया। उनका पूरा भाषण किसानों पर ही केंद्रीत रहा। इस दौरान दुष्यंत के पिता और जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने भी रैली को संबोधित करते हुए 3 साल की सरकार के कामों को जनता के बीच रखा। रैली में जेजेपी कोटी से मंत्री अनूप सिंह, प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, केसी बांगड़, नैना चौटाला, दिग्विजय चौटाला सहित सभी विधायक व बड़े नेता मौजूद रहे।

4 स्टेज बनाए गए थे:
जन सरोकार रैली के लिए 4 मुख्य स्टेज बनाए गए थे। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के लिए मुख्य स्टेज, दूसरी पर पार्टी के अन्य राष्ट्रीय-प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी बैठाया गया। तीसरी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जहां कई नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति दी। चौथा स्टेज मीडिया के लिए बनाया गया। इसके अतिरिक्त हलका अध्यक्षों के लिए बैठने की अलग से व्यवस्था की गई थी। महिलाओं और पूर्व सैनिकों को रैली में कोई परेशानी न हो, इसके लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए।

यह भी पढ़ें  Haryana: सावधान! इन लोगों के PPP होंगें रद्द , यहां जानें कैसे करें बचाव

 

FB IMG 1639048571453

रैली में रवाना होने से पहले जेजेपी कार्यकर्ताओं ने CDS जनरल बिपिन रावत व 11 अन्य जवानों को किया नमन
रेवाड़ी, 9 दिसंबर। झज्जर जिले के गांव दादरी तोए में जेजेपी के तीसरे स्थापना दिवस पर आयोजित जन सरोकार दिवस रैली के लिए आज जिले से भारी संख्या में कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर सभरवाल के नेतृत्व में झज्जर के लिए रवाना हुए। ज़िला अध्यक्ष श्यामसुंदर सभरवाल ने हजारों कार्यकर्ताओं को हरी झंडी दिखा रवाना किया।
कार्यकर्ताओ को रवाना करने से पहले सभरवाल ने भारत माता के वीर सपूत देश के प्रथम सीडीएस व पूर्व सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी व 11 अन्य जवान, जिनका कल हेलीकॉप्टर हादसे में आकस्मिक निधन हो गया, उनके निधन पर शोक व परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने उनकी आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। सभरवाल ने उनके निधनको देश के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया।
उन्होंने कहा की रेवाड़ी से पाल्हावास तक कार्यकर्ताओं की भारी संख्या में गाड़ियों के काफिले व कार्यकर्ताओ का जनसैलाब जननायक चौ देवीलाल अमर रहे, जननायक जनता पार्टी जिंदाबाद, डॉ अजय सिंह चौटाला जिंदाबाद, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जिंदाबाद व दिग्विजय सिंह चौटाला जिंदाबाद के नारो से कार्यकर्ता जिस तरह जोश का प्रदर्शन कर रहे थे, उससे स्पष्ट प्रतीत हो रहा था कि जिस तरह मां बाप अपने बच्चे का जन्मदिन बड़े जोश व हर्ष से मनाते हैं, कार्यकर्ता उसी उमंग व जोश से पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस को मनाने के लिए जोश से लवरेज थे।
सभरवाल ने कहा कि जन यह रैली ऐतिहासिक होगी व प्रदेश के अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी। रैली में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ यह सिद्ध कर देगी कि प्रदेश की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में जनहितैषी सोच के धनी दुष्यंत चौटाला को प्रदेश की कमान सौंपना चाहती है।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव, विजय पंच, रामफल कोसलिया, मनजीत जेलदार, महेंद्र सिंह चौहान, शीशराम चौकन, चौ रणबीर सिंह, बिमला चौधरी, टेकचंद सैनी, संदीप खोरी, राजबीर तिहाड़ा, विजय भुरथला, मलखान सिंह, विभिन्न प्रकोष्टो के ज़िला संयोजक धर्मवीर चोकन, कैप्टन पूर्ण सिंह, राजेंद्र बनीपुर, विपिन यादव, कमलेश डाबला, विक्रांत जांगड़ा, धर्मपाल देशवाल, डॉक्टर भागीरथ, एडवोकेट सुधीर कुमार, एडवोकेट रविंद्र यादव, अमन जून, शीला यादव, अरुण यादव, धर्मवीर महलावत, खोटू, अविन यादव, ज्योति, रमेश कुमार व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  Beware of cyber Fraud: लिंक पर क्लिक करना पडा महंगा, हीरो कर्मी के खाते से कटे 1.74 लाख

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now