Haryana News: अनोखी ठगी: एटीएम का डिस्पेंसर बंद कर निकाले खुद से खाते से 7 लाख, खाते से नहीं कटा एक भी रूपया
रेवाडी: सुनील चौहान। ठगी के अनगिनत मामले आते रहे हैं, मगर बैंक के साथ ही शातिर तरीके से धोखाधड़ी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तकनीक का दुरुपयोग कर की गई ठगी से बैंक अधिकारियों का भी सिर चकरा गया। दरअसल, दो शातिरों ने एटीएम से छेड़छाड़ करके उससे अपने ही डेबिट कार्ड के जरिए 7 लाख 7 हजार रुपए निकाल लिए। चौंकाने वाली बात ये है कि आरोपियों के खाते से एक रुपया तक नहीं कटा।
एटीएम से पैसा निकलता और खाते में ऑटो रिवर्स हो जाता। संदेह होने पर जब बैंक ने जांच की तो शातिरों का यह खेल पकड़ में आया। ऐसा अलवर के दो खाताधारकों की बैंक डिटेल में मिला। इसी के आधार पर स्टेट बैंक की तरफ से शहर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने बैंक से धोखाधड़ी के इस मामले में अलवर के गांव रणौली निवासी मुनेफेद और अलवर के गिरवास निवासी समीन खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
36 बार में निकाली गई है राशि : एसबीआई की मुख्य शाखा के प्रबंधक रामनिवास ने बताया कि आरोपी रुपए निकालने के लिए मशीन के डिस्पेंसर के साथ कोई छेड़खानी करते थे, जिससे सभी ट्रांजेक्शन बैंक को असफल रिपोर्ट होती हैं जबकि शातिर दोनों युवक हर ट्रांजेक्शन पर मशीन के डिस्पेंसर से नकदी निकाल लेते।
खाताधारक का खाता डेबिट होने के बाद आटो रिवर्सल से हर बार क्रेडिट हो जाता है। दोनों द्वारा यह प्रक्रिया करीब 36 बार दोहराई गई है। आरोपियों द्वारा अब तक सात लाख सात हजार रुपये निकाल ले गए, जबकि उनके बैंक खातों से एक भी रुपये नहीं निकले।
बैंक के रिकार्ड के अनुसार जो एटीएम कार्ड नकदी निकालने के लिए प्रयोग किए गए है, वह खैरथल स्थित एसबीआइ शाखा में अलवर के गांव रणौली निवासी मुनेफेद और पंजाब नेशनल बैंक शाखा में अलवर के गिरवास निवासी समीन खान के नाम पर है। शहर थाना पुलिस ने मुख्य प्रबंधक रामनिवास की शिकायत पर दोनों खाता धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों द्वारा इस ठगी को अंजाम दिए जाने से ये भी तय माना जा रहा है कि उक्त आरोपी एटीएम मशीन के बारे में बारीकी से जानकारी रखते हैं।
दो कार्डों का इस्तेमाल किया गया : शाखा प्रबंधक
शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में एसबीआई की मुख्य शाखा के प्रबंधक रामनिवास ने बताया कि है कि आरोपियों द्वारा एक माह की अवधि में एसबीआई और पीएनबी के एटीएम से 7 लाख सात हजार रुपए निकाल गए है। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब एक ही अकाउंट से 36 बार पैसों की निकासी हुई और हर बार पैसे ऑटो रिवर्स हो गए। शातिरों ने इसमें दो कार्डों का प्रयोग किया है। जिन तारीखों में पैसे निकाले गए उसका विवरण भी पुलिस को सौंपा गया है।