Haryana New DGP: हरियाणा को डीजीपी सेवानिवृत होने वाला है। इसी को लेेकर 2026 यानि नए साल पर नया डीजीपी बनाए जाने को लेकर चर्चाए जोरो पर है। हरियणा सरकार ने इसको लेकर 7 आईपीएस अफसरों के नाम सामने आए है। सबस अहम बात यह है कि छुट्टी पर चल रहे आईपीएस अफसर शत्रुजीत कपूर का नाम एक बार फिर टॉप लिस्ट पर है।
बता दे कि आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड में IPS अफसर शत्रुजीत कपूर का नाम आने के बाद सरकार ने उनको छुट्टी पर भेज दिया है। उनके जाने के बाद उनकी जगह आईपीएस ओपी सिंह को एडिशनल डीजीपी का चार्ज दिया गया है।Haryana New DGP
जानें किन अफसरों के हैं नाम लिस्ट में: हरियाणा सरकार द्वारा आईपीएस अफसरों के बनाए गए पैनल में लिए गए है जिनमें एक का बनाया जाना है। इस लिस्ट में पूर्व डीजीपी शत्रुजीत कपूर, अजय सिंघल, संजीव जैन, आलोक मित्तल, एएस चावला, एडीजीपी नवदीप सिंह विर्क और उनकी पत्नी कलाराम चंद्रन का नाम शामिल है।Haryana New DGP

















