Haryana: तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, साथ में ले गई लाखों रूपए के जेवरात व नकदी

FARAR

KARNAL NEWS, BEST24NEWS : हरियाणा में प्रेम प्रसंग के केस तेजी से बढ रहे है। करनाल के घरौंडा थाना के एक गांव से तीन बच्चों की प्रेमी संग फरार हो गई। इतना ही महिला अपने घर में रखी नकदी व लाखो रूपए के जेवर भी अपने साथ लेकर गई है।Political News Haryana: केंद्रीय मंत्री राव इंदजीत की बेटी आरतीराव के चुनाव को लेकर आया बडा अपडेट, जानिए कौन कहां से लडेगा चुनाव

 

नकदी व आभूषण मिले गायब

परिजनो ने बताया कि कल सुबह करीब महिला घर से निकली। पति घर पर नहीं था। घर पर बच्चे थे। पति घर लौटा तो उसे उसकी पत्नी नहीं मिली। उसने आस पड़ोस में भी अपनी पत्नी की तलाश की लेकिन वह कहीं भी नहीं मिली।Dharuhera: चाबी मिस्त्री हत्याकांड: IG से मिले परिजन, नहीं हो रही गिरफ्तारी ?

बाद में वह घर पहुंचा, उसने अलमारी व संदूक चेक किए तो अलमारी में रखे 10 हजार रुपए गायब थे, संदूक में रखे लाखों रुपए गहने भी नहीं मिले। उसकी पत्नी ही उसके गहने व पैसे लेकर गई है

जिसके बाद वह घर पहुंचा, उसे किसी ने बताया कि उसकी पत्नी गांव के ही एक युवक के साथ फरार हुई है। उसने आसपास के एरिया में सर्च किया। वह आरोपी युवक के घर भी गया तो उसे पता चला कि युवक घर पर नहीं है।