Haryana: तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, फोन पर मिली धमकी

FARAR

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में में तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। महिला के गायब होने से अफरा तफरी मच गई। इतना ही प्रेमी ने पति को जान से मारने की धमकी दी है।Dharuhera: सेक्टर चार RWA की बैठक 4 को

सदर थाना पुलिस को दिए बयान में सुखचैन कॉलोनी सिरसा निवासी पति ने बताया है कि उसकी शादी 16 साल पहले हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं। दो लड़की व एक लड़का।

पति का कहना है कि हिसार निवासी एक साहिल ने उसकी पत्नी को धर्म की बहन बनाया हुआ था। वह गत दिवस अपने काम से सिरसा से बाहर गया हुआ था। पीछे से साहिल उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया।HSSC: हरियाणा ग्रुप डी भर्ती को लेकर आया बडा अपडेट, इन पदों पर होगी भर्ती

मिली धमकी: साहिल ने कहा कि तेरी पत्नी अपने साथ ले जा रहा हूं और यदि तूने हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई की तो तुझे जान से मार दूगा