Haryana: नहीं रहे गरीबो के मसीहा MLA Rakesh Daulatabad

नहीं रहे गरीबो के मसीहा विधायक राकेश दौलताबाद
नहीं रहे गरीबो के मसीहा विधायक राकेश दौलताबाद

Haryana: हरियाणा के बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद  MLA Rakesh Daulatabadका शनिवार दोपहर निधन हो गया है। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। गुरुग्राम के पालम विहार मणिपाल अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।राकेश दौलताबाद, बादशाहपुर से आजाद उम्मीदवार के रूप में जीत कर विधानसभा पहुंचे थे।

MLA Rakesh Daulatabad गरीबो के मसीहा किसी परिचय के मोहताज नहीं है। परिवार के अनुार सुबह वोट डालकर राकेश अपने फार्म हाउस पर आराम करने गए थे। वहां उन्हें हार्ट अटैक आया। इसके बाद उन्हें निजी Hospital  ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई।

 

जानिए कौन है राकेश: राकेश दोलताबाद काफी सक्रिय रहे है। 2019 के विधानसभा चुनाव में बादशाहपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद वे राजनीति में चर्चा में आग गए थे। जिसके बाद उन्होंने भाजपा सरकार को समर्थन दिया था। हालांकि उन्होंने 2014 में भी निर्दलीय चुनाव लड़ा था लेकिन तब राव नरबीर सिंह से उनकी हार हो गई थी

 

BJP को दिया था समर्थन:
साल 2019 में राकेश ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के नेतृत्व में बनी BJP की सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया था। इसके बाद जब जजपा से गठबंधन टूटा तब भी नायब सैनी के नेतृत्व में बनी सरकार का उन्होंने समर्थन दिया।

RAKESH FILE

कोरोना काल में इसलिए आए थे चर्चा में दौलताबाद
कोराना काल के दौरान मूल भू​त सुविधाओं जैसे बिजली, सड़क, पानी, जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए अनूठी पहल की थी। अपने इलाके में बिजली, पानी, सीवर और सड़क विभाग से जुड़े कार्यों में अच्छे काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को 25 लाख रुपए बतौर इनाम भी​ दिया गया था।

 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्‌डा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से  MLA Rakesh Daulatabad निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के असामयिक निधन का समाचार सुनकर दुखी हूं। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि और परिवारजनों व समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवारजनों को शक्ति प्रदान करें।’