मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana Metro News: हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी, इस शहर तक पहुंचेगी मेट्रो, DPR तैयार

On: March 30, 2025 12:38 PM
Follow Us:

 

Metro News: दिल्ली-NCR में मेट्रो विस्तार का काम बहुत तेजी से चल रहा है। मेट्रो विस्तार के चौथे चरण में 60 फीसदी से ज्यादा का पूरा हो चुका है, जबकि बाकी के काम को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 5वें चरण का काम शुरु कर दिया है। फेज-5 के लिए DMRC और शहरी कार्य़ मंत्रालय के बीच काम शुरु हो गया है। इस चरण का काम शुरू होने पर बड़े एरिया तक मेट्रो की पहुंच होगी और दिल्ली- NCR में लोगों की आवाजाही काफी आसान हो जाएगी।Haryana Metro News

यह भी पढ़ें  रेवाडी में खुलने लेगी भ्रष्टाचार की परते, सरपंच पति को लिया रिमाड पर

दिल्ली मेट्रो Phase- 5
इसके तहत, 18 कॉरिडोर बनाए जाएंगे. इसकी सूची को दो भागों में विभाजित किया गया है. Phase- 5 में यमुना बैंक से लोनी बॉर्डर कॉरिडोर, फरीदाबाद से गुरुग्राम कॉरिडोर समेत 18 कॉरिडोर बनाए जाएंगे. Phase- 5 (A) में उन 3 कॉरिडोर को रखा गया है, जिसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार है. मेट्रो के बाकी कॉरिडोर को Phase- 5 (B) की सूची में रखा गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो के पांचवें चरण में 206 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाई जाएगी. इसमें 115 किलोमीटर लंबा हिस्सा एलिवेटेड होगा, जबकि बाकी हिस्सा अंडरग्राउंड होगा. इस चरण में लगभग 128 जगहों पर स्टेशन बनेंगे. Phase- 5 में बल्लभगढ़ से पलवल के बीच सबसे लंबा कॉरिडोर होगा. इसके बाद, दूसरा सबसे लंबा कॉरिडोर मयूर विहार Phase- 3 से लोनी बार्डर के बीच होगा, जिसकी कुल लंबाई 21 किलोमीटर रहेगी.

यह भी पढ़ें  Animal health infrastructure: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन करेंगेंं 21वीं पशुधन गणना अभियान का शुभारंभ, पशु-स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मिलेगा बढ़ावा

Phase- 4 में तीन नई लाइनें
दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में तीन नई लाइनें बिछाने की मंजूरी मिली है, जिसके बाद DMRC की ओर से लगभग 112 किलोमीटर लंबे 6 नए कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं. इनमें जनकपुरी वेस्ट से रामकृष्ण आश्रम मार्ग और मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर पर प्राथमिकता के साथ काम आगे बढ़ रहा है.

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now