मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana Metro: एनसीआर मे बनेंगे 27 नए मेट्रो स्टेशन, यहां जानिए स्टेशनो के नाम

On: December 10, 2023 3:14 PM
Follow Us:

गुरूग्राम: एनसीआर में मेट्रो में यात्रा करने वालों के लिए बडी खुशी की खबर है। अब मेंट्रो साइबर सीटी में 27 नए स्टेशन बनाने जा रही है।HMRTC, ESIA पर 1.40 करोड़ रुपये खर्च करेगा। विभाग की ओर से इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गइ है।विश्व हिंदू परिषद: पूजित अक्षत और पत्रक वितरण को लेकर सौंपी जिम्मेदारी

 

रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा (RITES) को गुरुग्राम शहर (Gurugram Metro) में 28 किलोमीटर लंबे नए मेट्रो रूट का पर्यावरण एवं सामाजिक प्रभाव (EIA) आकलन करना है। 31 जनवरी 2024 तक राइट्स मेट्रो रूट का अध्ययन कर रिपोर्ट हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HMRTC) को सौंपेगी।

यह भी पढ़ें  रेवाड़ी में CNG के रेट घटे, दिल्ली एनसीआर में बढे, देखिए लेटैस्ट रेट

DMRC कोच संचालित होने की जांच करेगा

Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) नए गुरुग्राम क्षेत्र में चलने वाली रैपिड मेट्रो के कोच की जांच करेगी। रैपिड मेट्रो रूट पर 2.8 मीटर के कोच अभी चल रहे हैं, जिसमें हर दिन हजारों लोग सफर करते हैं, जबकि डीएमआरसी दिल्ली में 2.9 मीटर के कोच चल रहे हैं। स्टडी के दौरान देखा जाएगा कि 2.9 मीटर रैपिड मेट्रो ट्रैक चल सकता है या नहीं। 2.9 मीटर के कोच से रैपिड मेट्रो में अधिक यात्री चल सकेंगे, जो समय बचाता है।Dharuhera: पुलिस प्रशासन की ओर से बालीबाल प्रतियोगिता आयोजित

यह भी पढ़ें  Rewari crime: पहले मांगी थी रंगदारी, नही दी तो मारपीट कर लूट ले गए 25 हजार नकदी

पुराने गुरुग्राम के लोगों को भी नया मेट्रो रूट मेट्रो से जोड़ देगा। इस रूट के बनने से पुराने गुरुग्राम के लोगों को घर के साथ लगते ही मेट्रो की सुविधा मिल जाएगी, जबकि अभी लोगों को नए गुरुग्राम में मेट्रो में जाना होता है। वहीं, आठ जून 2023 को केंद्र सरकार ने इस रूट को मंजूरी दी।

जानिए कहां कहां होगे स्टेशन
नए हुडा सिटी सेंटर और साइबर सिटी के इस नए मार्ग पर 27 मेट्रो स्टेशन होंगे। सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, हीरो होंडा चौक, सेक्टर-72ए में हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज-6, सेक्टर-10 में, सेक्टर-37 में बसई गांव, सेक्टर-101, सेक्टर-9, सेक्टर-7, सेक्टर-4, सेक्टर-5 और सेक्टर-6 में बसई गांव, सेक्टर-101, सेक्टर-9, सेक्टर-7, सेक्टर-4, सेक्टर-5, सेक्टर-6 यह साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन से शोक विहार, सेक्टर-3, कृष्णा चौक, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23 ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-4 और उद्योग विहार-5।

यह भी पढ़ें  Rewari: बैंक केे बाहर खडी स्कूटी की डिग्गी से नकदी चोरी !

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now