Haryana : उत्तराखंड महिला मंडली Dharuhera की बैठक सीमा देवी की अगुवाई में हई। बैठक में डोली यात्रा और होली मिलन समारोह की तैयारियों की मंथन किया। बैठक में द्ववारकाधीस महिला मंडली की प्रधान और विपुल गार्डन से भी महिला मंडली की प्रधान शामिल में शामिल हुई।
धारूहेड़ा उत्तराखंड समाज के प्रधान जितेंद्र सिंह नेगी समाज की ओर से समय पर बैठक आयोजित कर समस्याओ को लेकर मंथन किया जाता है। हाल में उतरांखड से हरियाणा में डोली यात्रा आने वाली है।Haryana
इस यात्रा का धारूहेड़ा पहुंचने पर स्वगात किया गया जाएगा। द्वारकाधीश से आए महेंद्र सिंह व विश्व ने तथा विपुल गार्डन आए हर्षवर्धन और संतोष ने आगे डोली यात्रा व होली मिलन समारोह की तैयारियों की जिम्मेदारी को अपने विचार रखे।