Haryana: नंबरदार ऐसोसिएशन रेवाड़ी की बैठक 20 को, कई एजेंडों पर होगा मंथन

BREAKING NEWS

Haryana : रेवाड़ी उपमंडल के नंबरदार ऐसोसिएशन रेवाड़ी की जिला अध्यक्ष सेवानिवृत हेडमास्टर उदयराज राव नम्बरदार की अगुवाई में 20 दिसंबर को बाल भवन में बैठक आयोजित की जाएगी। इस मोके पर पुराने पेंडिंग पडे मुद्दो पर मंथन करके ज्ञापन तैयार किया जाएगा।

प्रेस सचिव जोगेंद्र राव ने बताया कि शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा के माध्यम से सरकार ने नंबरदारों की सभी मांगो की सहमति जताते हुए 21 अगस्त को सम्मेलन बुलाया जाना था। लेकिन विधानसभा के चुनावों के चलते ये सम्मेलन नही हो सका।Haryana

चार दिन पहले नंबरदारों का प्रति​निधि मंडल सीएम नायब सैनी से अपनी मांगों को लेकर मिला था। अब कोसली में 25 जनवरी को सीएम नायब सैनी से दोबारा मिलने के लिए मंथन किया जाएगा। 20 दिसंबर को बैठक आयोजित कर मांग पत्र तैयार किया जाएगा Haryana

 

उसी दिन रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव, कोसली के विधायक अनिल व बावल के विधायक डा कृष्ण व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को ज्ञापन सोंपा जाएगा। उनसे मांग की जाएगी की वे 25 जनवरी को सीएम के सामने नंबरदारो की अधूरी मांगो को पूरा करवाने की पैरवी करें।

ये है मांगे: नए नबंरदार भर्ती करने, सरपंचों के बराबर मानदेय दिलाने, पंचायतो में नंबरदारों की भागीदारी बढाने, तहसीलो मे नंबरदारों के बैठने की जगह दिलाने, नंबरदारो के परिवार कों महत्ता देने आदि मांंगे है।