मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: नूंह में धर्मांतरण के विरोध में महापंचायत, 51 सदस्यीय कमेटी का गठन

On: August 31, 2025 8:59 PM
Follow Us:

नूंह। जिले के हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय में रविवार को पंचायत का आयोजन किया गया। यह पंचायत नगीना क्षेत्र के मरोड़ा गांव में एक हिंदू परिवार के पांच सदस्यों को जबरन धर्मांतरण कराने के विरोध में बुलाई गई थी। पंचायत में नूंह के साथ-साथ पलवल, फरीदाबाद, सोहना और गुरुग्राम से बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के लोग पहुंचे और विरोध दर्ज कराया।Haryana

पंचायत के दौरान सर्वसम्मति से 51 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। यह कमेटी जल्द ही पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मामले में अपनी मांगें रखेगी। पंचायत में शामिल लोगों का कहना था कि चेतराम और उसके परिवार को जबरन भूमिगत किया गया है और यदि उन्हें शीघ्र नहीं लौटाया गया तो नूंह में सर्व हिंदू समाज की विशाल पंचायत बुलाई जाएगी।Haryana

यह भी पढ़ें  एम्स शिलान्यास की मांग को लेकर रेवाडी में बाइक रैली आज

इस मौके पर पंचायत की अध्यक्षता पूर्व सरपंच छज्जूराम मालब ने की, जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर रणजीत सिंह फरीदाबाद सहित कई लोग मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि नूंह में लंबे समय से धर्मांतरण की घटनाएं हो रही हैं

 

बार-बार अनुसूचित जाति के परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कैसा भाईचारा है, जब एक समाज को ही लगातार टारगेट किया जा रहा है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि अब और ज्यादा सहन नहीं किया जाएगा।Haryana

यह भी पढ़ें  Rajasthan Electricity Bill: राजस्थान में बिजली हुई सस्ती, जानें अब कितना देना पड़ेगा फ्यूल सरचार्ज

2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

नगीना थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर शहीद अटेरना और सिराजुद्दीन राजाका के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। धर्मांतरण करने वाले सभी लोगों के कोर्ट में बयान करवाए हैं। बयानों में उन्होंने बताया है कि अपनी मर्जी से बिना किसी दबाव में इस्लाम धर्म कबूल किया है। परिवार के बयान करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।Haryana

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now