Haryana Police: SPO के लिए बडी खुशखबरी, बसों में मिलेगा मुक्त सफर का फायदा

ROADWAYS BUS

Haryana: हरियाणा की मनोहर सरकार  (Manohar sarkar) ने नए साल पर पुलिस विभाग में कार्यरत स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) को बड़ी सौगात देने जा रही हैं। हरियाणा सरकार की ओर से अब इन कर्मचारियों को लिए मुफ्त बस (Free Bus service)  सफर का लाभ देने का फैसला लिया गया है। वित्त विभाग की तरफ से मंजूरी देने के बाद ट्रांसपोर्ट विभाग (Transport Dept) को सूचित कर दिया गया है।रेवाड़ी के विधायक ने किया सामूदायिक हॉल का उदघाटन

बता दें कि हरियाणा के विभिन्न जिलों में कार्यरत स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO)की संख्या का आंकड़ा 11,052 है। पुलिस विभाग में कार्यरत इन कर्मियों को SPO का दर्जा दिया गया है लेकिन इनकी नौकरी नियमित नहीं है। लेकिन इनका कार्य स्थाई पुलिस कर्मियो की तरह ही है।

नहीं लगेगा किराया: नए नियम के चलते उनकी सैलरी से हर महीने 120 रूपए काटे जाएंगे। सीएम मनोहर लाल की घोषणा के बाद गृह विभाग के इस प्रस्ताव को वित्त विभाग की तरफ से मंजूरी देने के बाद ट्रांसपोर्ट विभाग (Transport Dept) को सूचित कर दिया गया है।रेवाड़ी के विधायक ने किया सामूदायिक हॉल का उदघाटन

बनाए जाएंगे ट्रैवल स्मार्ट कार्ड
रोडवेज बसों में रियायती दरों पर सफर करने वाली अन्य केटेगरी की तर्ज पर SPO को भी जल्द ही ट्रैवल स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे। यात्रा करते समय उन्हें कार्ड को स्वैप करवाना जरूरी होगा। इतना ही इस कार्ड से उनका पूरा रिकोर्ड भी बन रहेगा कि कब तक कहां कहां की यात्रा की है।दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर अब ड्रोन से कट रहे चालान, वाहन चालक हुए हैरान

जानिए क्या कटेगा चार्ज: वित्त विभाग की ओर से जारी नियमों के अनुसार, जो एसपीओ मुफ्त यात्रा सुविधा का लाभ लेगा, उसे किसी तरह का TA आदि नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा, इस लाभ के लिए उनके वेतन से हर महीने 120 रूपए वसूले जाएंगे।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan