मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: 20 लोगों की बली के बाद जागी “खाखी”, दो दिन में 3012 ठिकानों पर रैड, फिर भी नहीं थमा खेल

On: November 15, 2023 8:30 AM
Follow Us:

हरियाणा: पूरे हरियाणा में जगह जगह शराब के ठेके खोले हुए है। देशी व अग्रेजी हर वैरायटी की शराब हर शहर व गांव में उपलबध है।Rewari News: हरियाणा पुलिस आपरेशन मुस्कान: बच्ची को ढूंढ परिजनों को सौपी ‘मुस्कान’

भला फिर लोग क्योंं जहरीली शराब खरीद रहे है। सवाल यह भी है क्या पुलिस को पता नही है कंहा कहां अवेध शराब बिक रही है, कहा जहरीली शराब निकाली जा रही रही है। बस बात इतनी है कि एक साथ इतनी ज्यादा मौत के बाद पुलिस क होश उडे हुए है।

हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर द्वारा सोमवार को दिए आदेशानुसार हरियाणा पुलिस की 843 टीमें गठित की गईं। पुलिस की टीमों कुल 3110 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 5710 देसी बोतल, 48 अंग्रेजी बोतल शराब, 183 कच्ची बोतल शराब और 1440 लीटर लाहन बरामद किया गया है। इतना ही इस दौरान 210 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।Haryana: पेंशन बंद होने का झंझट खत्म, घर बैठे बनाए लाइफ सर्टिफिकेट, जानिए कैसे करे अप्लाईSHRAB 1

यह भी पढ़ें  PM Awas Yojana Scam: हरियाणा में ग्राम सचिव निलंबित – सरपंच को तीसरी बार नोटिस

जहरील शराब पीने से 20 की मौत: यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से 20 लोगो की मोत हो गई। किसी लाल मर गया तो किसी का सुहाग उड गया है। बताया जा रहा है पुलिस की मथली व नेता के आशीर्वाद से यह धंधा चल रहा था। जब 20 लोगो की बली चढने केे बाद पुलिस की आखे खुली है ओर छापेमारी की जा रही है।

अवैध शराब​ बिक्री को लेकर ली बैठक: अवैध शराब बिक्री के खिलाफ डीजीपी ने पिछले सप्ताह ही आला अधिकारियों की बैठक ली थी। इसमें कड़े निर्देश दिए गए थे कि अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।Rewari News: हरियाणा पुलिस आपरेशन मुस्कान: बच्ची को ढूंढ परिजनों को सौपी ‘मुस्कान’

यह भी पढ़ें  Haryana Crime: ON line देह व्यापार का रैकेट चलाने का सरगना काबू

अवैध शराब पर रोक नही: रेवाडी जिले की बात करें तो डीजीपी शत्रुजीत कपूर के आदेश के बावजूद खूब बेची जा रही है। इस शराब बेचने के पीछे पुलिस का ही हाथ है। हर महीने बिना जीएसटी की मोटी रकम जो सीधे थानाधिकारी के घर पहुंच जाती है।

घर में चोर तो कैसे रूके चोरी: जब तक पुलिस अवैध शराब को लेकर गंभीर नहीं होगी तब तक इस रोक नही लग सकती है। अवैध शराब बेचने वाले एक युवक ने बताया कि वह हप्ते मथली देता है। अगर कभी छापेमारी हो तो स्वयं ही उसे फोन करके बता देता है। कि आज दूर रहना टीम आएगी।Breaking News: कुत्ते के काटने पर मालिक को देना हुआ मुआवजा: High Court

यह भी पढ़ें  Cyber crime: दुबई शेयर मार्केट में पैसा लगाओ, दो साल में दोगुना पाओ, जानिए सच्चाई ?

पुलिस पर कार्रवाई क्योंं नहीं: लोगों कहना है पुलिस की नाक के ​नीचे चले रहे अवेध कारोबार को लेकर पुलिस प्रभारी पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। काले कारनामे के लिए पुलिस की जिम्मेदार है

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now