Haryana: झज्जर के फाइनेंसर को रोहतक में गोलियोंं से भूना, शादी में आया था किलोई

MURDER

Haryana: हरियाणा के रोहतक में गांव किलोई शादी में आए झज्जर में फाइनेंसर को गोलियों से भून डाला। फाइनेंसर की गोली लगने से मौके ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। फायरिंग सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन जब वे फरार हो चुके थें

बता दे कि राहेतक के गांव किलोई में वीरेंद्र हुड्डा की बेटी की शादी थींं झज्जर के डीघल का रहने वाला फाइनेंसर Manjit शादी में आया हुआ था। वह खाना खाकर बैठा ही कि उस पर फायरिंग कर दी।

 

जिसमें मंजीत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे मनदीप को भी गोली से घायल हो गया। उसे पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दाखिल करवाया गया है। जहां उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।Haryana

FIRING
मामले की जांच में जुटी पुलिस: गैंगवार का नाम सामने आ रहा है और पुलिस इस मामले में गहनता से जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है अभी यह कहना संभ्व नही है कि हत्या के पीछे क्या कारण है और किसका हाथ है।Haryana

पहले भी मिल चुकी है धमकी: पुलिस ने बताया कि मृतक झज्जर में फाइनेंसर का काम करता था और पहले कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी और पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है ।Haryana

हत्या का मामला दर्ज: पुलिस ने फिलहाल परिजनों के बयान हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।Haryana