Haryana JBT admission schedule released: 16 अक्टूबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, 25 अक्टूबर से लगेंगी कक्षाएं

हरियाणा: सुनील चौहान। लंबे समय जेबीटी दाखिले की बाट जोह रहे विद्यार्थियो के खुश खबरी है। हरियाणा के सेल्फ फाइनेंस प्राइवेट संस्थानों में भी डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीईएलएड) कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 30 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने के लिए 16 अक्टूबर का समय दिया गया है।

 

JBT 2
पूरे शेड्यूल का नोटिस SCERT हरियाणा गुरुग्राम के डायरेक्टर की तरफ से जारी किया गया है। तीन मेरिट सूची से कॉलेजों मंे दाखिले होंगे। जनरल पात्रों को आवेदन करने के लिए 500 रुपए और SC व BC पात्रों को 275 रुपए भरने होंगे।
ये कोर्स हरियाणा प्रदेश में हाईकोर्ट की फटकार के बाद शुरू करने का फैसला लिया गया है। एसोसिएशन ऑफ एनसीटीई स्वीकृत कॉलेज ट्रस्ट ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें डीईएलएड पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश के लिए प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के लिए हरियाणा सरकार को निर्देश देने की मांग की गई थी। कोर्ट ने एसोसिएशन की मांग को सही ठहराते हुए आदेश जारी किए।