Haryana ITI : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी 6 जून से 20 जून तक आवेदन कर सकेंगे। ऐसे में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नए सेशन में दाखिले की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आइटीआइ में दाखिले के जरूरत पड़ने वाले सभी कागजात को पूरे करने के निर्देश भी दिए हैं।Haryana ITI
साल 2025-26 में अधिकतर विद्यार्थी 10वीं व 12वीं में पास हो चुके होंगे, जिसके चलते इस बार दाखिले में काफी प्रतिस्पर्धा हो सकती है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि छात्र अपने दस्तावेज पूरे कर लें। क्योंकि बाद में काफी परेशानी हो सकती है। दस्तावेज पूरे होंगे तो एडमिशन में कोई दिक्कत नहीं आएगी।Haryana ITI
जानें किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
ITI में दाखिले के दौरान जरूरी दस्तावेजों में आवेदक के 8वीं, 10वीं, 12वीं के सर्टिफिकेट, परिवार पहचान पत्र, मोबाइल फोन (ओटीपी के लिए), खुद की ईमेल आईडी, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, हरियाणा स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र (6 महीने से पुराना मान्य नहीं होगा), आय प्रमाण पत्र (चालू वर्ष का होना चाहिए), पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक पासबुक शामिल है।

















