हरियणा। कांग्रेस रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना का नारा देने वाली भाजपा सरकार में पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रही है लेकिन उनकी फरियाद नहीं सुनी जा रही है।Rewari: सांसद दीपेंद्र हुड्डा धारूहेड़ा में आज
शुक्रवार को विधानसभा में रेवाड़ी व धारूहेड़ा कस्बा से जुड़ी समस्याओं और आशा कार्यकर्ताओं के धरने को लेकर सरकार को घेरा। विकास कार्यो के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है।
विधायक चिरंजीव ने कहा कि रेवाड़ी और धारूहेड़ा में बनने वाले नए बस स्टैंड का कार्य अधर में लटका है। इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
केमिकल युक्त पानी बना कहर
औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में पिछले लंबे समय से राजस्थान भिवाड़ी का केमिकल युक्त पानी लगातार धारूहेड़ा रिहायसी क्षेत्र में आ रहा है, जिसकी वजह से अब लोगों को महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है। इसके बावजूद भी मनोहर सरकार मात्र फोटो खिंचवाने के अलावा इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है।Rewari News: 15 करोड की लागत से बनेगा धारूहेड़ा में बस स्टैंड, Haryana CM करगें जुलाई में उद्धाटन
बेसहारा पशु ले रहे जान
विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि रेवाड़ी में बेसहारा पशुओं और पीने की पानी की समस्या निरंतर बनी हुई है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान देने की बजाय सब कुछ गोलमाल कर रही है। बेसहारा पशु लोगो के आफत बने हुए है। पशु पकडने को लेकर भारी गोलमाल किया जा रहा है। नपा कर्मचारी ठेकेदार से मिलकर जनता की गाढी को लूट रहे हैं
मिट्टी दबाया कूडा
धारूहेड़ा में कूडे निष्तारण के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। कूडे केा निष्टारण करने की बजाय मिट्टी मे दबा दिया गया। जबकि ठेकेदार की से कूडे निष्तारण का भी पेसा लिया जा रहा है।

















