Haryana: लालच बुरी बलाय है बचपन से सुनते आ रहे है। लेकिन इसके बावजूद लोग नही समझ रहे है। हाल में ही हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गांव रामुपरी के ITI के पढने वाले स्टूडेंट ने मोटा पैसा कमाने के लिए साइबर गिरोह को अपना बैंक खाता बेच दिया।
जानिए कैसे चढा हत्थे: बता दे हरियाणा के फरीदाबाद जिला साइबर टीम ने टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रेवाडी को रहने वाला नितेश यादव है। वह फिलहाल ITI का स्टूडेंट है।
लालच में बेच दिया बेंक खाता: बता दे कि फरीदाबाद के सेक्टर-28 की एक महिला ने साइबर थाने में दी शिकायत में बताया कि 26 जुलाई को उन्हें वॉट्सऐप पर एक मैसेज मिला आया था।
जिसमें घर बैठे पैसे कमाने का का टास्क दिया गया था। शातिर ने अपने टेलीग्राम के कस्टमर सर्विस फाइनेंस नाम के ग्रुप में जोड़ा था। शातिर ने टास्क पूरा करने के नाम पर महिला से UPI के माध्यम से कुल 2,18,446 रुपए ठग लिए गए।
रिमांड में हुआ खुलासा: जिसे खाते पैसे शातिरो ने भेजे उसे पुलिस ने ट्रेस करते काबू कर लिया है। आरोपी नितेश ने बताया कि वह ठगी नहीं करना क्योंकि उसने अपना बैंक खाता महज 4 हजार रुपए में किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था। इसी खातें में शातिरों ने पीड़िता के 37,720 रुपए जमा हुए थे।
पहले ही ले चुका मोटा कमीशन: बता दे कि आरोपी के खिलाफ अन्य जगह भी इसी तरह के 5 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पहले वह मोटा कमीशन इसी बेंक खाते से ले चुका है।

















