Haryana: रेवाडी में बुजुर्ग को बाइक पर लिफ्ट देकर नकदी छीनी

BADMASH LOOT

Haryana:   हरियाणा के जिला रेवाड़ी कोसली में एक युवक ने बाइक पर लिफ्ट देकर बुजुर्ग  से 45 हजार रूपए छीन कर फरार हो गया। कोसली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं

कोसली पुलिस को दी शिकायत में कान्हडवास के रहने वाला नरसिंह ने बताया कि वह बैंक में आया था। उसे कोसली सेंट्रल बैंक से 95 हजार रुपए की राशि निकाले तथा पैदल घर जाने लगा। Haryana

बैंक के बाहर एक बाइक सवार युवक खड़ा था । उसे ताउ राम राम कहा ओर कहने गला कि वह भी कान्हडवास गांव का है । वह कहने आपको गांव में छोड़ दूंगा। बुजुर्ग युवक के उसकी बातों में आकर वह उसकी बाइक पर बैठ गया।Haryana

 

LOOT 1

बाइक रोकी पैसे छीने: युवकन ने थोडी दूर जाकर बाइक रोक ली। उससे कहा कि मुझे बाजार से कुछ सामान खरीदना है। आप मुझे कुछ पैसे दे दो, मैं गांव में जाकर आपको दे दूंगा।

जैसे ही बुजुर्ग से पेैसे निकाले तो वह पैसे छीनकर बाइक से फरार हो गया। इसके बाद बुजुर्ग ने शोर मचाया। तब तक बाइक सवार बदमाश फरार हो चुके थे। बुजुर्ग से बताया कि वह 45 हजार छीन ले गया तथा 50 हजार उसक पास बच गए। कोसली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैंHaryana