Haryana HCS Promotion: हरियाणा के 8 HCS अधिकारियों के IAS बनने पर पेंच फंस गया है। हरियाणा सरकार ने 2002 और 2004 बैच के HCS अफसरों के प्रमोशन की फाइल लोक सेवा आयोग को भेजी थी। इस फाइल में दोनों बैच के 27 अधिकारियों के नाम थे। इन नामों में 8 अफसर ऐसे भी है, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार या अन्य मामलों में चार्जशीट दाखिल हो रखी है।
यही कारण है कि UPSC ने इन अधिकारियों के प्रमोशन की फाइल को होल्ड पर रख दिया है। इस लिस्ट को UPSC पहले दो बार भी खारिज कर चुका है।
इसकी वजह यह है कि हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के तत्कालीन अध्यक्ष और सदस्यों की मिली भगत से चयनित उम्मीदवारों द्वार बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी, शरारत, भ्रष्टाचार, अवैधता, अनियमितताएं और कदाचार किए जाने के आरोप लगे हैं।
सरकार प्रमोशन के पक्ष में
सॉलिटेयर जनरल की राय के बाद UPSC ने हरियाणा सरकार के इस मामले में जवाब मांगा था। इस पर सरकार की तरफ से सभी अधिकारियों को सशर्त प्रमोशन देने की वकालत की गई है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से UPSC को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में पहले भी कई ऐसे अधिकारियों के प्रमोशन होते रहे हैं, इसलिए इन्हें भी सशर्त प्रमोशन दिया जा सकता है। इसके बाद अब दागी अफसरों के अफसरों के प्रमोशन पर आखिरी फैसला UPSC को लेना है।

















