Haryana: हरियाणा में फ्री के राशन, 100 गज के प्लाट के लिए लोग गरीब बनते जा रहे है। सबसे अहम बात यह है 2.8 करोड़ आबादी में 51 लाख लोग गरीबी रेखा में आ रहे है। इस आकडो से ऐसा लग रहा है कि हरियाणा की आर्थिक स्थिति यूपी व बिहार से भी ज्यादा बदतर हो गई है।
हरियाणा में तीसरी बार BJP की सरकार बनने पर प्रदेश में गरीबी रेखा (बीपीएल) की श्रेणी के परिवारों की बाढ आ गई है। बीपीएल परिवारों की संख्या को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा व इस पर सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच खूब हंगामा भी हुआ। इतना ही जांच के डर से अब 1.36 लाख लोग इस श्रेणी से बाहर हो गए हैं।
क्यों बनवा रहे लोग बीपीएल कार्ड
Haryana में बीपीएल कार्ड धारकों को कईं प्रकार की सुविधाएं मिलती है। इसी के चलते लोग इस कार्ड बनवाने के लिए अपनी आय कम दिखा रहे हैं
बता दे BPL card कार्ड को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज (गेहूं/बाजरा) निशुल्क मिलता है। इसके साथ ही हर परिवार को प्रति माह 40 रुपए प्रति लीटर की दर से दो लीटर सरसों का तेल और 13.5 रुपए की दर से एक किलो चीनी मिलती है।
बता दे हरियाणा की अनुमानित आबादी 2.8 करोड़ है। अक्तूबर 2024 तक 51.09 लाख बीपीएल कार्ड धारक यानि 2.04 करोड़ लोग बीपीएल श्रेणी मे आए गए थे। इस हिसाब से राज्य की करीब 70 फीसदी आबादी बीपीएल श्रेणी में आती थी। जब इसका विरोध किया तो जांच की बात हुई इसके बाद एक फिर कुछ केस कम हो गए है।Haryana
जानिए कैसे बढे आकडें: हरियाणा में जुलाई से अक्तूबर 2024 के बीच चार महीने में बीपीएल कार्ड धारकों की संख्या में 4.84 लाख की बढोतरी हुई। जुलाई में 46.25 लाख और अक्तूबर में 51.09 लाख बीपीएल कार्ड धारक थे।
BPL CARD के आंकडे लाख में
जनवरी 2022 : 27.00
जनवरी 2023 : 31.59
जून 2023 : 34.70
फरवरी 2024 : 45.00
जुलाई 2024 : 46.25
अक्तूबर 2024 : 51.09
अब मिलेगा प्लाट: सरकार की ओर से प्रत्येक परिवार को ग्रामीण क्षेत्र में 100 गज का प्लॉट देने की घोषणा भी की गई है। उज्ज्वला योजना के तहत 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलता है। चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये का निशुल्क इलाज मिलता है।
इस सरकर में तेजी से बढ आकडे: बताय जा रहा है bjp के शासनकाल में तेजी से गरीबी के आकडे बढे है। हरियाणा में फ्री के राशन, 100 गज के प्लाट के लिए लोग गरीब बनते जा रहे है।