Hansi To Rohtak Train : नौ वर्ष से निर्माणाधीन हांसी- रोहतक रेल लाइन का काम लगभग पूरा हो गया है। करीब 755 करोड़ रुपये की लागत से यह रेलवे लाइन बन कर तैयार होने को है। ग्रामीणो ने रेलवे को हांसी-रोहतक ट्रैक के रेल चलाने की मांग की है।AAP सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार को फिर घेरा
जल्द गढ़ी से हांसी तक के ट्रैक पर निरीक्षण (सीआरएस) किया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, रेलवे ट्रैक का 16 सितंबर को सीआरएस किया जाना संभावित है।
रेलवे कमिश्नर ने किया था निरीक्षण
महम से गढ़ी स्टेशन तक 12 अगस्त को रेलवे विभाग के कमिश्नर आरके शर्मा द्वारा सभी स्टेशनों को बारीकी से निरीक्षण किया था। निरिक्षण के दौरान सीआरएस ने कई छोटी-छोटी खामियां निकाली थीं। जिनको ठेकेदार द्वारा दूर कर दिया गया है।NGT की फटकार: कमेटी ने फिर लिए पानी के सेंपल
मौजूदा समय में रोहतक-हांसी बिछाई गई रेलवे लाइन से ही माल गाड़ियां पत्थर लेकर आ रही हैं। जहां पर भी पत्थर की डिमांड है वहां पर गाड़ी खाली की जा रही है। सीआरएस के बाद इस ट्रैक से इस साल रेल सेवा शुरू हो जाएगी। इस रेल सेवा से हांसी ओर रोहतक के आस पास के लोगो को काफी फायदा होगा
दिल्ली जाने में कम लगेगा समय
हांसी रेलवे स्टेशन से दो किमी दूरी पर हांसी-रोहतक रेल लाइन शुरू होगी। जबकि पुरानी रेल लाइन भिवानी की तरफ जाती है। इस रेल रूट पर कुल पांच स्टेशन होंगे व 20 गांवों के होती हुई ट्रेन रोहतक पहुंचेगी। हांसी के बाद पहला स्टेशन गढ़ी, मदीना, बलंभा, खरकड़ा व रोहतक से पहले बहु-अकबरपुर गांव में स्टेशन होगा। इस रेल मार्ग से हिसार से रोहतक के बीच 20 किमी की दूरी कम होगी।
नौ वर्ष से निर्माणाधीन हांसी- रोहतक रेल लाइन का काम लगभग पूरा हो गया है। करीब 755 करोड़ रुपये की लागत से यह रेलवे लाइन बन कर तैयार होने को है। इस नई रेलवे लाइन के शुरू होने से यहां पर नई ट्रेन चलेंगी। हिसार से हांसी तक पुरानी पटरी पर ही रेल दौड़ेगी।