Haryana Group D Bharti: हरियाणा में ग्रुप डी की पोस्टों की भर्ती के लिए अब HSSC की ओर से सईटी परीक्षा करवाई जाएगी। HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि इसके लिए प्रक्रिया शुरु कर दी है।
हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा है कि उम्मीदवार अपने-अपने जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार कर लें, ताकि रजिस्ट्रेशन करते हुए किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
बता दें कि ग्रुप सी की पोस्टों के लिए आयोग 26 और 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा ले चुका है। दोनों दिन साढ़े 13 लाख से ज्यादा युवा परीक्षा देने गए थे। परीक्षा के बाद चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा था कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो एक महीने के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।


















