Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार अब प्रदेश के पीए श्री स्कूल और मॉडल संस्कृति स्कूलों को कान्वेंट और निजी स्कूलों की तरह बनाने की तैयारी कर रही है। इन स्कूलों में बच्चों को शुरू से ही अच्छी और अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई कराई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, इन खास स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर्स को अब एक स्पेशल एग्जाम पास करना होगा। इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12,320 उम्मीदवारों की परीक्षा करवाई है। ये एग्जाम प्रिंसिपल, हैडमास्टर, प्राइमरी टीचर, पीजीटी, टीजीटी जैसे पदों के लिए ली गई है।।
खबरों की मानें, तो बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार और सचिव मुनीष नागपाल ने बताया कि परीक्षा 6 जगहों- अंबाला, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, गुड़गांव और करनाल जिले में 42 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई है।
परीक्षा को पारदर्शी (बिना गड़बड़ी के) बनाने के लिए हर केंद्र पर नोडल अधिकारी और पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) लगाए गए हैं। प्रश्न पत्र सुबह 4 बजे ही छह शहरों में जीपीएस तकनीक से भेजे गए है।
अगर प्रश्न पत्र ले जाने वाली गाड़ी एक मिनट भी रुकी, तो बोर्ड को उसकी जानकारी मिल जाएगी और कारण पूछा जाएगा। वहीं जिला शिक्षा अधिकारियों की उड़नदस्ते टीम भी निगरानी में तैनात की गई है। सरकार इस कदम से सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

















