12 पास को हरियाणा सरकार विदेश में देगी नौकरी, सैलरी मिलेगी 52 हजार, फटाफट करे अप्लाई

dubai

हरियाणा: आजकल नोजवान नौकरी के मारे मारे फिर रहे है। हरियाणा सरकार 12 पास युवाओं को दुबई में नौकरी देगी। इसके लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने आवेदन मांगे हैं। सबसे अहम बताया है इन युवाओ को सरकार 52 हजार रूपए सेलरी देगी।Haryana News: लड़की की अश्वलील फोटो वायरल से मचा हड़कंप, इंस्टाग्राम पर जानिए कैसे खेला खेल

 HKRN 2

बता दें कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने सिक्योरिटी गार्ड के 50 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थी को 2262 AED यानी लगभग 51,145.19 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगा। साथ ही मेडिकल बीमा का भी लाभ मिलेगा। चयन दो साल के संविदा के तहत किया जाएगा और नियुक्ति दुबई में की जाएगी।

उम्र सीमा – इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 25 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. काम करने का समय 12 घंटे होगा और अवधि 6 दिन की होगी. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.Haryana News: हरियाणा में भाजपा नेता के पास से मिले 528 नशीले कैप्सूल के पत्ते, जानिए कैसे पकडा गया

जानिए कैसे करें आवेदन
HKRN की आधिकारिक वेबसाइट hkrnl.itiharyana.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर जाॅब नोटिफिकेशन पर जाएं.
अब संबंधित पद के लिए अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन करें.

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan