हरियाणा: हरियाणा सरकार अब पेडो को भी पेंशन देगी. पूरे भारत मे हरियाणा ऐसा जिला होगा तो पहली बार पेडो को भी पेंशन देगा. हरियाणा सरकार की इस कदम की चारो ओर सराहना की जा रही है.Rewari Accident: शोक सभा में महेंद्रगढ जा रहे लोगों की पिकअप पलटी, एक महिला की मौत और आधा दर्जन घायल
वन मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने की घोषणा
वन मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने यमुनानगर में प्रेस कांफ्रेंस मे यह बताया कि हरियाणा में लगभग 3300 से ज्यादा पेड़ों को वन विभाग ने चिन्हित किया है. यह ऐसे पेड़ है जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा हो चुकी है.
चिन्हित किए गए पेड़ों को सम्मान में अब पेंशन दी जाएगी. जल्द ही हरियाणा सरकार की ओर से नोटिफिकेशन अगले सप्ताह नोटिस जारी कर दिया जाएगा.
सिर्फ हरियाणा ही बना पहल राज्य
पूरे देश में सिर्फ हरियाणा ही है जो यह स्कीम चला रहा है. अब धीरे धीरे दूसरे राज्य भी इस स्कीम को अपना रहे है और हरियाणा सरकार की प्रशंसा कर रहे है. उन्होंने कहा कि वन विभाग ने एक नई पहल की है.भिवाडी रोज छोड़ रहा दूषित पानी, Rewari प्रशासन मौन, जानिए क्या है वजह ?
हरियाणा में जितने भी शिव धाम है उनमें वन विभाग की ओर से पेड़ लगाए जाएंगे. हाल ही में सरकार की ओर से सभी शिव धामों की चार दिवारी करवा रही है. उसके बाद उसमें पेड़ लगाने का कार्य किया जाएगा.
पर्यावनण संतुलित मेे पेड रामवाण
वन मंत्री ने कहा कि 70 साल से ज्यादा उम्र के पेड़ों का पर्यवारण को संतुलित करने में अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि जितनी पेंशन सरकार बुजुर्गों को दे रही है. उतनी पेंशन प्रति वर्ष उन पेड़ों को भी दी जाएगी जो 70 साल से पुराना होगा. ताकि उनको सरंक्षण दिया जा सके और लोगों में भी एक सम्मान बढ़ेगा.
जानिए कौन लेगा पेंशन
सरकार की ओर जो पेंशन दी जाएगी. उससे आगे पेड की लगाए जांएगें. पेडो की संख्या बढाने व लोगो में पेड लगाने की चाहत जगाने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है.