Haryana: ओलावृष्टि से खराब हुई फसल, 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार : पूर्व MLA Rewari चिरंजीव राव

HARYANA EX MLA REWARI

Haryana:  औद्योगिक कस्बे में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से किसानो की फसल खराब हो गई है। शनिवार को किसानों से उपायुक्त को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की थी। वहीं रविवार को रेवाड़ी के पूर्व विधायक खेतो में पहुंचे था फसलों का जायजा लिया।

विधायक ने जिला प्रशस ने गिरदावरी करवाकर किसानों को 50 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिलाने की मांग की है। विधायक ने कहा कि इस मांग को लेकर वे जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करेंगे।

किया दौरा: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने विभिन्न गांव का दौरा किया और किसानों से मुलाकात की। किसानों ने बताया दिन में हुई बरसात से तो हमारे चेहरे खिले हुए थे लेकिन जैसे ही तेज हवा के साथ ओलावृष्टि हुई सारी फसल खराब हो गई इसलिए हमें मुआवजा दिलवाया जाए।

धारूहेड़ा: धारूहेड़ा में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से पसरी फसल
धारूहेड़ा: धारूहेड़ा में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से पसरी फसल

चिरंजीव राव ने कहा एक तरफ किसान पहले से ही अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर है । वहीं दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदा ने किसानों को दोहरी मार मारी दी है। तुरंत प्रभाव से गिरदावरी करवाकर किसानों को 50 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाए जिसके लिए जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात भी की जाएगी।

बता दे पूर्व विधायक ने मलाहेड़ा, ढाकिया, खटावली, रोजका, जीतपूरा, तितरपुर खलियावास, मीरपुर सहित कई गावों में तो ओलों की चादर बिछ गयी जोकि बडा ही चिंता का विषय है। गेहूं, सरसों की फसलों को काफी क्षति हुई है।

fasal 1 scaled

उन्होंने कहा कि बहुत से किसान तो कर्ज लेकर खेती करते हैं। लेकिन प्राकृतिक उनकी सभी उम्मीदें बढ़िया फसल पर टिकी होती हैं, लेकिन ओलावृष्टि ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। चिरंजीव और राव ने कहा कि किसान भाइयों को पर्याप्त बिजली, पानी, खाद व असली बीज नहीं मिल पाता और किसानों को लंबी लाइनों में लगना पड़ता है।

फिर भी समय पर खाद उपलब्ध नहीं होती मुश्किल से तो किसान भाई बुवाई कर पता है और अब कुदरत ने तो कहर भरपा दिया है। किसानो में हा हाकार मचा हुआ है। ऐसे में सरकार को बिना देरी के किसान भाइयों को मुआवजा देना चाहिए।