Haryana: : खुशखबरी! HTET उम्मीदवारों को मिलेगा मनचाहा परीक्षा केंद्र

HTET

HTET EXAM : Best24news:  हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में अब किसी भी जिले का परीक्षार्थी एचटेट मनचाहे जिले से दे सकेगा। हालांकि एचटेट गृह जिलों में ही कराई जाएगी। मगर कोई विद्यार्थी गृह जिले को छोड़ दूसरे जिले में परीक्षा देने का इच्छुक है तो उसे वहां से परीक्षा दिलाई जाएगी।CET परीक्षा के लिए नारनोल से 300 बसें एक होगी रवाना, जानिए रूट मेप व समय सारणी

इस बाार दूसरे राज्यों से भी करीब 10 फीसदी परीक्षार्थी एचटेट परीक्षा में भाग्य आजमा रहे है। जबकि पिछले साल करीब सात फीसदी परीक्षार्थी दूसरे राज्यों से थे। परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र आउट होने की सुरत में बोर्ड मुख्यालय की स्पेशल टीम तुरंत हरकत में आएगी।

हाई सिक्योरिटी कैमरे और जैमर के कराए टेंडर
एचटेट के संचालन को लेकर हाई सिक्योरिटी कैमरे और जैमर परीक्षा केंद्रों पर लगाने के लिए शिक्षा बोर्ड मुख्यालय ने टेंडर कराए हैं। ये संबंधित कंपनियां ही परीक्षा केंद्रों के अंदर और बाहर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और परीक्षा में बाहरी हस्तक्षेप रोकने के लिए जैमर लगाएंगे। प्रत्येक जिला मुख्यालय पर परीक्षा केंद्र बनेंगे।

 

HTET EXAM

पहली बार क्यूआर कोड सिस्टम लागू

इससे पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में ये फार्मूला इस्तेमाल किया था, जिसकी सफलता के बाद इसे अब एचटेट में भी लागू करने का निर्णय लिया है। अब हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में भी पहली बार क्यूआर कोड, अल्फा नेमरिक और हिडन फीचर का फार्मूला प्रश्नपत्र की सुरक्षा को मजबूत करेगा।मोनू मानेसर हिंसा का दोषी नहीं, समर्थक ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट.. जानिए फिर क्या हुआ?

प्रत्येक प्रश्न पत्र को क्यूआर कोड से तुरंत पहचानना संभव होगा। अगर कोई प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र से बाहर आउट होता है तो तुरंत उसका पता बोर्ड मुख्यालय की टीम को लग जाएगा। इसके बाद उस परीक्षा केंद्र में बैठे उस परीक्षार्थी तक टीम तुरंत पहुंचेगी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 2 दिसंबर सुबह लेबल-2 जबकि 3 दिसंबर की सुबह लेवल-2 और शाम को लेवल-1 की परीक्षा कराएगा। एचटेट में जो प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों को मिलेगा उसमें क्यूआर कोड के इस्तेमाल के साथ अल्फा नेमरिक और हिडन फीचर भी शामिल किए जाएंगे।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 2021 में हुई एचटेट में एक लाख 87 हजार परीक्षार्थी थे, जबकि 2022 की एचटेट में तीन लाख पांच हजार 718 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस बार की एचटेट में करीब साढ़े तीन लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने का अनुमान है। इसमें करीब दस फीसदी तो दूसरे राज्यों के परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं।

 

DR VP YADAVएचटेट में प्रत्येक प्रश्न पत्र को क्यूआर कोड से सुरक्षित किया जाएगा। एचटेट में पेपर आउट होने जैसी घटनाओं पर विराम लगेगा। कोई भी परीक्षार्थी कहीं से भी परीक्षा दे सकता है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इस बार दसवीं बारहवीं के बाद हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रश्न पत्र में भी क्यूआर कोड, अल्फा नेमरिक और हिडन फीचर सिक्योरिटी का प्रयोग किए जाने का निर्णय लिया है।
-डॉ. वीपी यादव, अध्यक्ष, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी।