Haryana: नंदू गौशाला धारूहेड़ा में गौप्रेमी सेवा संघ ने किया आर्थिक सहयोग

नंदू गौशाला धारूहेड़ा में गौप्रेमी सेवा संघ ने किया आर्थिक सहयोग
नंदू गौशाला धारूहेड़ा में गौप्रेमी सेवा संघ ने किया आर्थिक सहयोग

गो प्रेमियो के परिवार को बाटें गर्म कपडे
Haryana:  धारूहेड़ा के गरीब नगर में स्थित नन्दू गौशाला एवम उपचार शाला में रविवार को ऑल स्किल्स एंड रिसर्च फाउंडेशन, गुरुग्राम तथा गौप्रेमी सेवा संघ के तत्वाधान में गौशाला मे टाईल लगाने के लिए एक लाख का चैक दिया।

नंदू गौशाला धारूहेड़ा में गौप्रेमी सेवा संघ ने किया आर्थिक सहयोग
नंदू गौशाला धारूहेड़ा में गौप्रेमी सेवा संघ ने किया आर्थिक सहयोग

गोशाल मे कार्यरत कर्मचारियो व उनके परिवारो का गर्म कपडे व कंबल वितरित किए। गौप्रेमी सेवा संघ के संयोजक अशोक ने बताया कि संघ के अध्यक्ष एमपी शर्मा की ओर से गौप्रेमीयो का ऐसा संगठन बनाया है जो पिछले कई वर्षों से गौसेवा हेतु निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहा है।Haryana

नन्दू गौशाला एवम उपचार शाला के प्रधान रोहित यादव ने बताया कि इस संगठन समय समय पर गौशाला में भी सहयोग मिलता रहता है। सगठन की ओर से एक ट्राली भूसा व अन्य सामान भी भेंट किय गया। इस मौके पर आर्चाय मनीष हरि, प्रदीप, नरेश, अशोक कुमार, परमबीर आदि मोजूद रहे।