HARYANAREWARI

Haryana: गैस सिलेंडर में ब्लास्ट, मां व दों बेटो की मौत

Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी के गांव खोल में एक बार फिर विभाग की अनदेखी ने मां व दो बेटा की जान लेन ली। करीब 10 दिन पूर्व सिलिंडर फट गया था जिसमें तीनो झुलस गए थे। अब तीनों ने दिल्ली में दम तोड​ दिया है।

गांव खोल के रहने वाले दयाशंकर ने बताया कि दो अक्तूबर को सुबह उसकी पत्नी शकुंतला रसोई घर में भोजन बना रही थीं। इसी दौरान गैस सिलिंडर फट गया । गैस सिलेंडर फटते ही भयंकर आग लग गई।

धारूहेड़ा के युवक का रेवाड़ी में किडनेप का प्रयास, जानिए कौन है आरोपी
Haryana Crime: धारूहेड़ा के युवक का रेवाड़ी में किडनेप का प्रयास, जानिए कैसे बचाई जान

आग को बुझाते समय आग की चपेट में आने से पत्नी शकुंतला व बेटा शोभित और भीम सिंह गंभीर रूप से झुलस गए थे। तीनों को उपचार के लिए रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया।

हालत गंभीर होने पर तीनो को दिल्ली रैफर कर दिया। जहां पर तीनों ने दम तोड दिया। मृतक महिला के पति ने विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया है।

Delhi Weather
Weather Alert: अभी नहीं थमा है बारिश का दौर, जानिए अगले 48 घंटे में कहां कहां होगी बारिश ?

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button