Haryana Encounter News: रोहतक में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड, 50 हजार के इनामी बदमाश की मौत

FIRING

Haryana Encounter News : हरियाणा के रोहतक में मंगलवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गईंं। इस दौरान हुई फायरिंग में गेंगस्टर 50 हजार के इनामी बदमाश की मौत हो गई है। जबकि दो बदमाश हो गए।

 

राहुल उर्फ ​​बाबा कौन है जानिए
पु​लिस ने बताया कि राहुल उर्फ ​​बाबा मास्टरमाइंड है। उसने 19 सितंबर को गांव बोहर में हुए कुख्यात गैंगस्टर सुमित पलात्रा के भाई समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या की थी।

हुई मुठभेड: तिहरे हत्याकांड के आरोपी राहुल बाबा, दीपक फर्टिला और आयुष बाइक पर नोनंद रोड की ओर आ रहे है। सूचना मिलते ही उन्होंने सीआईए और रोहतक एसटीएफ की टीम उनके पीछे लग गई। Haryana Encounter News

पुलिसकर्मियों को देख युवक बाइक घुमाकर सड़क पर भागने लगे। इसी बीच. पुलिस ने पीछा कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। बाइइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली कार में लगी जिससे कार पलटने से बाल बाल बच गई।Haryana Encounter News

firing

दोनो ओर से जमकर फायरिंग हुई। पुलिस ने रोहतक के खिड़वाली गांव निवासी राहुल उर्फ ​​बाबा, उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के ब्लैनी निवासी दीपक उर्फ ​​फर्टिला, जींद बाईपास, रोहतक निवासी आयुष उर्फ ​​छोटा को दबोच लिया है। तीनों घायलो को रोहतक पीजीआई ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान दीपक ने दम तोड दिया।

बुलेट प्रूफ़ जैकेट ने बचाई जान
बदमाशो ने पुलिस पर भी फायरिंग की थी। . इसी दौरान एक गोली एसआई अश्वनी की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी, जिससे उनकी जान बच गई। अगर बुलेट प्रूफ़ जैकेट नहीं होतो तो पुलिसकर्मी की भी मौत हो जाती।Haryana Encounter News