HARYANA में पुलिस कर्मियों की लापरवाही अब सहन नही होगी। DGP शत्रुजीत कपूर ने एक नया आदेश जारी है। सभी जिलो मे एसपी की ओर से अपनी अपनी टीम को सुबह सुबह टास्क दिया जाएगा तथा शाम को हिसाब मांगा जाएगा।
हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर ने पुलिस मुख्यालय में DGP शत्रुजीत कपूर ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्शास्त नहीं होगी। उन्होने कहा कि कार्यरत अधिकारी अथवा कर्मचारी के काम को लेकर टास्किंग करें तथा रोजाना फोलोअप करेंं।HARYANA
रिपोर्टिंग करे मजबूत: DGP शत्रुजीत कपूर ने बताया कि काम को लेकर कर्मचारियों की रिपोर्टिंग व्यवस्था जितनी मजबूत व अच्छी होगी, फील्ड में पुलिस की कार्य प्रणाली उतनी ही मजबूर व बेहतर होगी। उन्हें लीडर को रोजाना सुबह काम देने और शाम को काम का हिसाब लेने की बात कहींHARYANA
लापरवाही पडी महंगी: हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर ने पुलिस मुख्यालय में DGP शत्रुजीत कपूर ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इतना ही नहीं DGP ने बावल में लूट के मामले में हुइ लापरवाही के चलते रेवाड़ी के 4 एसएचओ को निलंबित कर दिया।HARYANA