मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana Crime: ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर गुजरात से काबू, जानिए कैसे फसाते है ग्राहक

On: November 13, 2024 6:06 PM
Follow Us:
ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर गुजरात से काबू, जानिए कैसे फसाते है ग्राहक

Haryana Crime: साइबर क्राइम नही थम रहा है। हरियाणा के जिला रेवाड़ी की महिला को ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटा मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले दो आरोपियों को साइबर क्राइम पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। काबू किए आरोपितो की पहचान गुजरात के सुरत के नन्दनी टावर निवासी नरेश जसानी व गुजरात के जुनागढ़ के न्यू दौलतपुरा किरिटनगर निवासी शमा अलताफ के रूप में हुई हैं।

बता दे कि गांव डूंगरवास निवासी एक महिला के पास 09 जून 2024 में मोबाइल पर ऑनलाइन ट्रेडिंग बिजनेस का विज्ञापन देखा था। जब महिला ने उसके नंबर पर सम्पर्क किया । शातिर ने महिला को पहले फर्म मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए कहा गया।Haryana Crime

यह भी पढ़ें  Haryana: वेतन बढाने को लेकर एक माह से हडताल जारी, सरकार मौन, पूतला फूंक जताया रोष

CYBER CRIME 1

इतना ही रिक्वेस्ट के रूप में शातिर ने उसे एक लिंक डाउनलोड करने को कहा गया। ग्रुप में उसे ब्लॉक ट्रेडिंग व आईपीओ में इन्वेस्ट करने के लिए गाईड किया गया। जो उसने कम समय में अधिक मुनाफे के झांसे में आकर ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए ठगों के विभिन्न बैंक खातों में करीब 11 लाख 66 हजार 200 रुपये जमा करा दिए।Haryana Crime

कमीशन देन के नाम पर साधी चुप्पी: लाखों रुपए जमा करने के बाद महिला को एप में 46,28,881 रुपये का मुनाफा यानि कमीशन दिखाया गया। जब महिला ने उनसे वो मुनाफा निकालने के लिए सम्पर्क किया। तो शातिरों ने कमीशन के तौर पर इतने ही रूए ओर रुपये और जमा कराने के लिए कहा गया। वह समझ चुकी थी उसके साथ धोखा हुआ है।Haryana Crime

यह भी पढ़ें  रेवाडी महेंद्रगढ़ रेलमार्ग पर मिली डेड बॉडी, नहीं हुई पहचान

मुनाफे के कमीशन के नाम धोखाधड़ी करके शातिरो ने महिला से 11 लाख 66 हजार 200 रुपए ठग लिए। पुलिस ने मोबइल पर हुई एंटी व लेन देन को लेकर मामला दर्ज कर लिया था।Haryana Crime

युवक लिए रिमांड: पुलिस ने दोनो आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इस गिराह में ओर लोगे भी जुडे हुए है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।Haryana Crime

यह भी पढ़ें  Haryana Expressway: हरियाणा-पंजाब के गांवों में जमीन की कीमतें छूने लगी आसमान , यहाँ बनेंगे 3 नए हाईवे

 

 

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now