बुलेट-पॉइंट सारांश
- घटना: 5 जुलाई को गारमेंट्स व्यापारी दिनेश कुमार की गोली मारकर हत्या
- स्थान: जलियावास, थाना कसौला क्षेत्र, रेवाड़ी
- गिरफ्तारी: CIA रेवाड़ी व CIA धारूहेड़ा की संयुक्त कार्रवाई में ₹5000 के इनामी आरोपी अमित उर्फ पहलवान को पकड़ा
- पहले गिरफ्तार आरोपी: एक नाबालिग सहित 7 आरोपी
- आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड: हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, छेड़छाड़ और आर्म्स एक्ट के 5 मामले दर्ज
Haryana Crime: रेवाड़ी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा-निर्देश में सीआईए रेवाड़ी और सीआईए धारूहेड़ा की संयुक्त टीम ने गत वर्ष हुए गारमेंट्स व्यापारी की गोली मारकर हत्या के मामले में पांच हजार रुपये के इनामी आरोपी को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव आसलवास निवासी अमित उर्फ पहलवान के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
मामला 5 जुलाई का है, जब गांव रानौली निवासी शीशराम के बेटे दिनेश कुमार, जो जलियावास में गारमेंट्स और किराना की दुकान चलाते थे, की जन्मदिन के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना से पहले दिनेश का मोमोज की रेहड़ी पर बैठे शिव उर्फ एसपी, सुनील उर्फ सुम्मी और अमित पहलवान से विवाद हुआ था। थोड़ी देर बाद शिव, सुम्मी, अमित, सचिन और देवेंद्र मौके पर लौटे और किसी पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा करने लगे। इसी दौरान शिव ने दिनेश को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।Haryana Crime
पुलिस ने इस मामले में पहले ही शिव उर्फ एसपी, सुनील उर्फ सुम्मी, भानु प्रताप उर्फ खोटू, देवेंद्र उर्फ देबु, सचिन उर्फ नैन, हेमेंद्र उर्फ नरेंद्र और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया था। अब मंगलवार को इनामी आरोपी अमित उर्फ पहलवान को भी दबोच लिया गया है। अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी पर अन्य मामले भी दर्ज
जांच में खुलासा हुआ कि अमित उर्फ पहलवान के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी, मॉडल टाउन, कसौला और महिला थाना रेवाड़ी में हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, छेड़छाड़ और आर्म्स एक्ट के कुल पांच मामले पहले से दर्ज हैं।

















