मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana Crime: चौंकाने वाला खुलासा: स्पेशल मुहूर्त देखकर कीं पूनम ने की चारों हत्यांए, किसी तांत्रिक से संपर्क तो नहीं

On: December 7, 2025 2:13 PM
Follow Us:
चौंकाने वाला खुलासा: स्पेशल मुहूर्त देखकर कीं पूनम ने की चारों हत्यांए, किसी तांत्रिक से संपर्क तो नहीं

Haryana Crime: पानीपत: हरियाणा के पानीपतम में चार बच्चों की हत्या का सनसनीखेज मामला और गहराता जा रहा है। पुलिस जांच में चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि पूनम ने सभी वारदातें दशमी और एकादशी के उतरते और चढ़ते मुहूर्त देखकर कीं। 12 जनवरी 2023 को उसने अपने बेटे शुभम और 10 साल की भांजी इशिका को पानी के टैंक में डुबोकर मार दिया। उस दिन सुबह दशमी थी और शाम तक एकादशी लग चुकी थी। इसके बाद 18 अगस्त 2025 को मायके सिवाह गांव में उसने अपनी छह वर्षीय भतीजी जिया की हत्या की, जब एकादशी तिथि चल रही थी।Haryana Crime

यह भी पढ़ें  Haryana News: ????? ?? ?????? ?? ???? ???? ????? ????, ??? ???????? ?????? ????
शुक्रवार को विधायक अनिल यादव ने करीब ढाई साल तक चल रहे मरम्मत कार्य के बाद विधायक ने नारियल फोड़कर और हरी झंडी दिखाकर आरओबी पर वाहनों का संचालन शुरू करवाया।
शुक्रवार को विधायक अनिल यादव ने करीब ढाई साल तक चल रहे मरम्मत कार्य के बाद विधायक ने नारियल फोड़कर और हरी झंडी दिखाकर आरओबी पर वाहनों का संचालन शुरू करवाया।

पति ने कराया मामला दर्ज: हरियाणा पुलिस की ओर से गिरफ्तार साइको किलर पूनम के राजपाश के बाद अब उसके पति नवीन भी उसके खिलाफ सामने आ गए हैं। नवीन ने बरोदा थाना पहुंचकर अपने बेटे शुभम और भांजी इशिका की हत्या को लेकर पूनम के खिलाफ अलग से शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने नया मामला दर्ज कर लिया है। इशिका की मां और नवीन की बहन पिंकी ने भी कहा कि वे इस मामले में मजबूत पैरवी करेंगी ताकि बच्चों को न्याय मिल सके।

तांत्रिक से सम्पर्क तो नहीं’ 1 दिसंबर 2025 को नौल्था गांव में शादी समारोह के दौरान उसने चचेरे देवर की बेटी विधि को भी पानी के टब में डुबोकर मार डाला। चारों घटनाओं में एकादशी का संयोग देखकर अधिकारी इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि पूनम किसी तांत्रिक के प्रभाव में हो सकती है और तांत्रिक क्रिया पूरी करने के लिए बच्चों की बलि ले रही थी।

यह भी पढ़ें  हरियाणा कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: तहसीलदार सहित 13 को सज़ा, BDPO, सरपंच और नंबरदार भी शामिल

 

हत्या के बाद मनाती थी जश्न, अब तक 4 बच्चों की ली जान, जानिए कहां और कैसे पकडी गई
हत्या के बाद मनाती थी जश्न, अब तक 4 बच्चों की ली जान, जानिए कहां और कैसे पकडी गई

​विश्वास में लेकर करती थी हत्या’ बता दे पूनक का तरीका भी बेहद शातिर था। वह बच्चों को अपने विश्वास में लेने के लिए उन्हें खिलौने, खाने-पीने की चीजें देती, बाजार ले जाती और गानों पर नचाती। 11 जनवरी 2023 को उसने इशिका को जींद बाजार ले जाकर कपड़े और मिठाई दिलाई। बच्ची खुश होकर कहने लगी कि ‘मामी बहुत अच्छी है’, लेकिन अगले ही दिन उसने उसी बच्ची की जान ले ली। अगस्त 2025 में उसने भतीजी जिया से मेलजोल बढ़ाकर उसी पर वार किया।

यह भी पढ़ें  Plantation: श्रीमद भगवत सेवा समिति ने धारूहेड़ा में किया पौधारोपण

 

Haryana crime: अपने ही जाल में फंसी साइको किलर पूनम, दो साल से किसी को नहीं हुआ शक
Haryana crime: अपने ही जाल में फंसी साइको किलर पूनम, दो साल से किसी को नहीं हुआ शक

पुलिस लेगी रिमांड पर: शादी समारोह के दौरान घुलमिलकर उसने मौका मिलते ही हत्या कर दी।अब पुलिस पूनम को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर फिर से पूछताछ करेगी। लगातार सामने आ रहे तथ्यों से यह मामला और भी भयावह होता जा रहा है और परिवार जन न्याय की आस लगाए बैठा है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now